scorecardresearch
 

स्कॉटलैंड इंग्लैंड से अलग नहीं होगाः सर्वे रिपोर्ट

एक नए पोल सर्वे से पता चलता है कि स्कॉटलैंड की जनता स्वतंत्रता की मांग को महज थोड़े से अंतर से ठुकरा देगी. बुधवार को स्वतंत्रता और उसकी खिलाफत करने वाले ग्रुप लगातार अपना प्रचार अभियान चलाते रहे. गुरुवार को स्वतंत्रता के बारे में वोटिंग का आखिरी दिन है.

Advertisement
X

एक नए पोल सर्वे से पता चलता है कि स्कॉटलैंड की जनता स्वतंत्रता की मांग को महज थोड़े से अंतर से ठुकरा देगी. बुधवार को स्वतंत्रता और उसकी खिलाफत करने वाले ग्रुप लगातार अपना प्रचार अभियान चलाते रहे. गुरुवार को स्वतंत्रता के बारे में वोटिंग का आखिरी दिन है.

Advertisement

मंगलवार की देर शाम को तीन पोल के रिजल्ट से पता चलता है कि बहस के आखिरी दिनों में स्वतंत्रता के पक्षधरों ने काफी बढ़त हासिल की लेकिन बुधवार को "नो" कहने वालों की तादाद बढ़ गई. दोनों ही पक्ष कल सुबह तक अभियान में भाग लेंगे और इसके बाद ही इसका फैसला होगा. वोटिंग के पहले स्कॉटलैंड की इंग्लैंड से स्वतंत्रता के पक्षधर और विरोधी दोनों ही पक्ष रैली करेंगे.

स्कॉटलैंड की आजादी के पक्षधर स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता अलेक्स सालमंड ने वहां के लोगों से अपील की है कि वे 307 साल पुराने इस संबंध को ठुकरा दें. उन्होंने कहा कि लोगों की राय मायने रखती है और उन्हें अपने देश का भविष्य अपने हाथों में रखना चाहिए.

हाल के समय में आजादी के पक्षधरों की संख्या बढ़ी है लेकिन फिर भी विरोधियों की तादाद अभी भी ज्यादा है. स्कॉट्समैन समाचार पत्र के अनुसार ना करने वालों की तादाद 45 प्रतिशत है जबकि हां कहने वालों की 41 प्रतिशत जबकि 14 प्रतिशत लोग पसोपेश में हैं. कुछ अन्य पोल भी ऐसी ही भविष्यवाणी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement