अमेरिका का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले लापता हुए मलेशिया विमान की खोज हिंद महासागर में भी की जा सकती है. यह खोज इस संबंध में मिली कुछ नई जानकारियों पर होगी, हालांकि ये जानकारियां पुख्ता नहीं हैं.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मलेशियाई एयरलाइंस की विमान संख्या एमएच370 की खोज के संबंध में विभिन्न सूचनाओं पर नजर बनाए हुए है.
कार्ने ने कहा कि कुछ जानकारियों के आधार पर विमान को एक नए क्षेत्र में ढूंढ़ने की संभावना बढ़ती है और यह क्षेत्र हिंद महासागर हो सकता है. लेकिन इस बारे में मेरे पास और कोई विस्तृत जानकारी नहीं है.
मलेशियाई विमान ने पिछले शनिवार को तड़के कुआलालंपुर से चीन की राजधानी बीजिंग के लिए उड़ान भरा था. विमान में चालक दल के 12 सदस्यों के साथ 239 लोग सवार थे. यात्रियों में अधिकतर चीनी नागरिक थे.
वियतनाम के हो ची मिन्ह क्षेत्र से गुजरते हुए शनिवार को ही इसका संपर्क हवाई नियंत्रण कक्ष से टूट गया था, जिसके बाद से अब तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है.