scorecardresearch
 

लापता मलेशियाई विमान की खोज फिर से शुरू

ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त लापता मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश का काम आज फिर से शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा कल भारी बारिश, समंदर में उफान और तूफानी हवाओं के कारण खोजबीन अभियान को रोक दिया गया था.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त लापता मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश का काम आज फिर से शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा कल भारी बारिश, समंदर में उफान और तूफानी हवाओं के कारण खोजबीन अभियान को रोक दिया गया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबोट ने कहा कि लापता मलेशियाई विमान की तलाश का काम अधिक समय तक जारी नहीं रहेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया एमएच 370 विमान के मलबे की तलाश के काम में ऐसे ही हार मानने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया खोजबीन के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है जो खराब मौसम के कारण 24 घंटे बाद फिर से शुरू की गई.'

अबोट ने कहा कि इलाके में बहुत सा मलबा है और ऑस्ट्रेलिया आखिरी उम्मीद तक खोजबीन के काम में जुटा रहेगा. अबोट के हवाले से टीवी चैनल ने बताया, 'हम लगातार खोज कर रहे हैं क्योंकि लोगों के प्रति हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम इस पहेली को सुलझाने के लिए जो भी कर सकते हैं, करें.

एबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 विमान और कई पोतों के आज खोजबीन अभियान में शामिल होने की उम्मीद है. इस समय खोजबीन के अभियान में छह देश आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, जापान, चीन और दक्षिण कोरिया मदद कर रहे हैं. विमान द्वारा इनमरसैट उपग्रह को भेजे गए कुछ संकेतों से विशेषज्ञों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि विमान दक्षिणी हिंद महासागर में कहीं पर गिरा है.

Advertisement

आठ मार्च को लापता हुए विमान की खोज में 20 से अधिक देशों के विमान और पोत जुटे हैं. इस विमान में पांच भारतीयों और एक भारतीय मूल के कनाडाई समेत 239 लोग सवार थे.

Advertisement
Advertisement