मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीन ने लापता मलेशियाई विमान की अब तक विफल रही तलाश के संबंध में अगला कदम तय करने के लिए आज त्रिपक्षीय वार्ता की. अधिकारियों ने बताया कि नए और अधिक परिष्कृत सोनार उपकरण को विमान की खोज में लगाने में अभी दो माह तक का समय लग सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री वॉरेन ट्रस और खोज अभियान के प्रमुख आंगस ह्यूस्टन ने पानी के अंदर खोज की योजना तैयार करने के लिए मलेशियाई रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन और चीनी परिवहन मंत्री यांग चुआनतांग से यहां मुलाकात की. इस खोज के तहत हिंद महासागर में 60 हजार वर्ग किलोमीटर के हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
ट्रस ने स्वीकार किया कि मलेशियाई विमान एमएच370 की खोज को लगभग दो माह हो चुके हैं और इसमें अभी और समय लगेगा क्योंकि खोज क्षेत्र के तहत आने वाला समुद्री क्षेत्र कई किलोमीटर गहरा है.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने पिछले दिनों कहा था, 'तलाश पूरी होने में करीब 8 महीने का समय लग सकता है और यदि मौसम खराब रहता है और अन्य समस्याएं पेश आती हैं तो तलाश में 12 महीने का भी समय लग सकता है'.
सोमवार को हुई बैठक से पहले दक्षिण हिंद महासागर में चल रहे इस खर्चीले तलाश अभियान को कम करने का फैसला किया गया था जिसमें सतह पर मलबे की हवाई तलाश समाप्त करना शामिल है. अभी तक इस अभियान में बोइंग 777 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का सबूत नहीं मिला है. एक छोटी रोबोटिक पनडुब्बी हिंद महासागर में विमान की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है.
बीजिंग के लिए कुआलालंपुर से उड़ान भरने वाला मलेशियाई एयरलाइन्स का विमान 8 मार्च को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. विमान में पांच भारतीय, एक भारतीय-कनाडाई और 154 चीनी नागरिकों समेत 239 लोग सवार थे.