scorecardresearch
 

MH 370 की तलाश में अभी लग सकते हैं दो महीने

मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीन ने लापता मलेशियाई विमान की अब तक विफल रही तलाश के संबंध में अगला कदम तय करने के लिए आज त्रिपक्षीय वार्ता की.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीन ने लापता मलेशियाई विमान की अब तक विफल रही तलाश के संबंध में अगला कदम तय करने के लिए आज त्रिपक्षीय वार्ता की. अधिकारियों ने बताया कि नए और अधिक परिष्कृत सोनार उपकरण को विमान की खोज में लगाने में अभी दो माह तक का समय लग सकता है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री वॉरेन ट्रस और खोज अभियान के प्रमुख आंगस ह्यूस्टन ने पानी के अंदर खोज की योजना तैयार करने के लिए मलेशियाई रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन और चीनी परिवहन मंत्री यांग चुआनतांग से यहां मुलाकात की. इस खोज के तहत हिंद महासागर में 60 हजार वर्ग किलोमीटर के हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

ट्रस ने स्वीकार किया कि मलेशियाई विमान एमएच370 की खोज को लगभग दो माह हो चुके हैं और इसमें अभी और समय लगेगा क्योंकि खोज क्षेत्र के तहत आने वाला समुद्री क्षेत्र कई किलोमीटर गहरा है.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने पिछले दिनों कहा था, 'तलाश पूरी होने में करीब 8 महीने का समय लग सकता है और यदि मौसम खराब रहता है और अन्य समस्याएं पेश आती हैं तो तलाश में 12 महीने का भी समय लग सकता है'.

Advertisement

सोमवार को हुई बैठक से पहले दक्षिण हिंद महासागर में चल रहे इस खर्चीले तलाश अभियान को कम करने का फैसला किया गया था जिसमें सतह पर मलबे की हवाई तलाश समाप्त करना शामिल है. अभी तक इस अभियान में बोइंग 777 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का सबूत नहीं मिला है. एक छोटी रोबोटिक पनडुब्बी हिंद महासागर में विमान की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है.

बीजिंग के लिए कुआलालंपुर से उड़ान भरने वाला मलेशियाई एयरलाइन्स का विमान 8 मार्च को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. विमान में पांच भारतीय, एक भारतीय-कनाडाई और 154 चीनी नागरिकों समेत 239 लोग सवार थे.

Advertisement
Advertisement