ढाका की एक अदालत ने रविवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मुखिया खालिदा जिया के कार्यालय की तलाशी लेने का वारंट जारी कर दिया है. पुलिस ने कहा कि कार्यालय में विस्फोटक सामग्री और भगोड़ों को छिपाया गया है, इसी की जांच के लिए वारंट जारी किया गया है.
'बीडी न्यूज24 डाट कॉम' के मुताबिक, ढाका महानगर दंडाधिकारी एसएम मसूद जमां ने तलाशी वारंट जारी किया. गुलशान में 16 फरवरी को जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान के प्रदर्शन पर बम चलाए जाने के बाद पुलिस ने वारंट के लिए अर्जी दी थी. हालांकि वारंट जारी किए जाने की बात को छुपाया गया था. ढाका पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद अनीसुर्रहमान ने मामले की पुष्टि की है.
पिछले सप्ताह महानगर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने खालिदा जिया के खिलाफ जिया अनाथालय ट्रस्ट और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट कारपोरेशन मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
-इनपुट IANS