scorecardresearch
 

जर्मनविंग्स के दुर्घटनाग्रस्त विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला

फ्रेंच एल्प्स में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए जर्मनविंग्स के विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी नौ दिनों की तलाश के बाद मिल गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फ्रेंच एल्प्स में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए जर्मनविंग्स के विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी नौ दिनों की तलाश के बाद मिल गया है.

Advertisement

अधिकारियों को उम्मीद है कि इस दूसरे ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे से जुड़े अधिक सुराग सामने आ सकते हैं. पहले वायस रिकॉर्डर से पता चला था कि  सह-पायलट आंद्रियास लुबित्ज ने जान बूझकर विमान को पर्वतीय इलाके में गिरा दिया था.

इस विमान हादसे में 150 लोग मारे गए थे.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement