फ्रेंच एल्प्स में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए जर्मनविंग्स के विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी नौ दिनों की तलाश के बाद मिल गया है.
अधिकारियों को उम्मीद है कि इस दूसरे ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे से जुड़े अधिक सुराग सामने आ सकते हैं. पहले वायस रिकॉर्डर से पता चला था कि सह-पायलट आंद्रियास लुबित्ज ने जान बूझकर विमान को पर्वतीय इलाके में गिरा दिया था.
इस विमान हादसे में 150 लोग मारे गए थे.
-इनपुट भाषा