अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार रात को दूसरी राष्ट्रपति बहस शुरू हुई. दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे से बिना हाथ मिलाए प्रवेश किया जबकि पहली बहस में ट्रंप और हिलेरी ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया था.
अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय में 90 मिनट तक चली इस बहस में पहला प्रश्न एक शिक्षिका ने हिलेरी से पूछा कि क्या हिलेरी युवा लोगों के लिए उचित और सकारात्मक व्यवहार पर जोर दे रही हैं. हिलेरी ने इसके जवाब में कहा, 'हमें हमारे बच्चों के समक्ष यह स्पष्ट करना बहुत जरूरी है कि हमारा देश महान है.' उन्होंने आगे कहा कि वह चाहती हैं कि अमेरिकी नागरिक एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को ऊपर उठाएं.
अमेरिका में किसी बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली वह प्रथम महिला हैं. इस बहस के दौरान दर्शकदीर्घा में दोनों उम्मीदवारों के परिवार मौजूद रहे जिसमें हिलेरी के पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ट्रंप की पत्नी मेलेनिया रही. संयोजकों और दर्शकों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों पर जवाब देने के लिए उन्हें दो मिनट का ही समय दिया गया.
'सीएनएन' के एंडरसन कूपर ने ट्रंप से उनके सेक्स टेप के बारे में पूछा जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'वह एक बंद कमरे में हुई बातचीत थी और यकीनन मुझे इस पर कोई गर्व नहीं है.' ट्रंप ने कहा, 'मैंने जो कहा, मैं उसे लेकर शर्मिदा हूं. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और महिलाएं भी मेरा सम्मान करती हैं.'
महिलाओं के बारे में ट्रंप की अभद्र टिप्पणी आने के बाद हिलेरी से उनकी बहस हो रही है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन में से दूसरी बहस सेंट लुईस में हो रही है. ट्रंप के पास राष्ट्रपति चुनाव प्रचार को बचाने के लिए 90 मिनट का समय है.
हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ट्रंप को देश से माफी मांगनी चाहिए. तो वहीं ट्रंप ने कहा कि मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं. मैं अमेरिका को बेहतर और अधिक सुरक्षित बनाऊंगा. क्लिंटन ने कहा हमने कई बार डोनाल्ड ट्रंप को महिलाओं का अपमान करते देखा है. तो वहीं ट्रंप ने कहा कि मैं महिलाओं की बहुत इज्जत करता हूं. हिलेरी ने कहा कि विदेश मंत्री होने के नाते निजी ईमेल अकाउंड इस्तेमाल करना मेरी गलती थी. तो वहीं ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुने जाने पर हिलेरी के ईमेल्स की जांच कराऊंगा.
If I win will tell my attorney general to appoint a special prosecutor to look at your situation: Donald Trump on deleted Clinton emails
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस सहित रिपब्लिकन 2005 में महिलाओं के बारे में की गई उनकी अभद्र टिप्प्णी को लेकर ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं. ये टिप्पणियां शुक्रवार को प्रकाश में आईं. प्राइम टाइम बहस से पहले अमेरिकी मीडिया ने सीनेटरों और शीर्ष रिपब्लिनक अधिकारियों की एक बढ़ती सूची दी है. जो ट्रंप की जगह किसी और को रखना चाहते हैं. उनमें पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार जॉन मैक्केन और पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस शामिल हैं.
गौरतलब है कि वॉशिंगटन पोस्ट ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें ट्रंप को यौन उत्तीड़न के बारे में टिप्पणियां करते दिखाया गया था. इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी कर अफसोस भी जताया.