scorecardresearch
 

Russia-Ukraine में नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर सहमति, जल्द होगी तीसरे दौर की वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बैठ खत्म हो गई है. अब तीसरे दौर की बातचीत होने की बात कही जा रही है. हालांकि ये बातचीत कब और कहां होगी, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं सामने आई है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई घंटे चर्चा होने के बाद भी नहीं निकला था पहली बैठक में नतीजा
  • कल एक दिन के लिए टाल दी गई थी दूसरे दौर की बैठक

यूक्रेन के साथ रूस की दूसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई है. बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि नागरिकों को सुरक्षित निकलाने पर सहमति बन गई है. अब जल्द से जल्द तीसरे दौर की वार्ता होगी. वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में यूक्रेन जिस उम्मीद के साथ गया था, वह पूरी नहीं हुई जबकि कीव ने हर जानकारी साझा की.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्वीट कर कहा कि दूसरे दौर की वार्ता समाप्त हो गई है लेकिन दुर्भाग्य से यूक्रेन को उम्मीद के मुताबिक परिणाम अभी तक हासिल नहीं हुए हैं. 

बैठक से पहले रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि हम यूक्रेन के संपर्क में हैं, जिसके दौरान बेलारूस में क्षेत्र के संबंध में योजना बनाई गई थी. मामलू हो कि पहले यह वार्ता बुधवार को होनी थी लेकिन बातचीत को एक दिन के लिए टाल दिया गया था. 

दूसरे दौर की बातचीत से पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि रूस सुरक्षा गारंटी के मुद्दे पर यूक्रेन के साथ चर्चा के लिए तैयार है. रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि सुरक्षा गारंटी प्राप्त करने की इच्छा के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान एक सकारात्मक कदम की गारंटी देता है. वहीं उन्होंने ये भी साफ किया था कि रूस, क्रीमिया पर कोई चर्चा नहीं करेगा. 

Advertisement

साढ़े तीन घंटे चली थी पहली बैठक

युद्ध विराम और शांति बनाने के लिए यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों के बीच पहले भी अहम बैठक हुई थी. पहले दौर की बैठक साढ़े तीन घंटे तक चली थी लेकिन वह बेनतीजा ही रही थी. पहले दौर की वार्ता के खत्म होने के बाद ही रूस ने कीव और खारकीव में हमला तेज कर दिया था. पहली वार्ता के बाद रूसी प्रतिनिधिमंडल के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा था कि अब रूस-यूक्रेन की अगली बैठक बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पर होगी.

अमेरिका के इशारे पर खेल रहा यूक्रेन

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक दिन पहले कहा था कि रूस कीव के साथ दूसरे दौर की बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेन फिलहाल अमेरिका के इशारे पर खेल रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement