scorecardresearch
 

बैंकॉक विस्फोट का दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

बैंकॉक में एक मंदिर पर हुए बम विस्फोट के दूसरे विदेशी संदिग्ध को कंबोडिया की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. 'बैंकॉक पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध को सा केओ प्रांत के बान पा राय में सीमा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
बैंकॉक में विस्फोट के बाद की तस्वीर (फाइल फोटो)
बैंकॉक में विस्फोट के बाद की तस्वीर (फाइल फोटो)

बैंकॉक में एक मंदिर पर हुए बम विस्फोट के दूसरे विदेशी संदिग्ध को कंबोडिया की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. 'बैंकॉक पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध को सा केओ प्रांत के बान पा राय में सीमा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया शख्स वही व्यक्ति है, जिसे 17 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज में पीली कमीज और एक बैग के साथ देखा गया था. इस फुटेज के तैयार होने के कुछ मिनट बाद ही मंदिर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 20 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक अन्य लोग घायल हुए थे. मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे.

संदिग्ध के बैग में मिले वैसे ही कपड़े
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार करने की कोशिश में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पीठ पर एक काला बैग लदा था. बैग में वैसे ही कपड़े हैं, जैसे बम विस्फोट वाले दिन एक संदिग्ध ने पहने हुए थे.

पुलिस ने कहा है कि बैंकॉक में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया एक अन्य विदेशी संदिग्ध तुर्की का रहने वाला माना जा रहा है. बैंकॉक के बाहरी इलाके में स्थित नोंग जोक में एक अपार्टमेंट में बम बनाने का सामान और 10 पासपोर्ट मिले थे.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement