उत्तरी सीरिया के लटाकिया शहर में सीरियाई सैनिकों ने 50 से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है. लटाकिया में द्वेराशन, दारा और रबिया में लड़ाकों के ठिकानों पर हमले किए गए. आतंकवादियों ने सरकारी सैनिकों के ठिकानों पर मोर्टार दागे थे. इसका सैनिकों ने करारा जवाब दिया. मंगलवार को सीरिया के सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इदलिब के उत्तर-पश्चिम प्रांत में तटीय शहर के आस-पास के क्षेत्रों पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद से लटकिया में पिछले कुछ समय से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. अभी तीन दिन पहले ही शनिवार को दमिश्क के पूर्वी हिस्से में 20 लड़ाकों को मार गिराया था. इसमें विद्रोही सेना के कमांडर भी शामिल थे.
विस्फोट में आतंकवादियों की मौत
इससे पहले, उत्तर पश्चिम प्रांत इदलिब में आतंकवादियों की बैठक के दौरान एक जोरदार विस्फोट में 31 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आई थी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, विस्फोट इदलिब के दक्षिणी ग्रामीण इलाके के शहर अरिहा में उस वक्त हुआ, जब अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट और सहयोगी आतंकवादी समूह के लोग इफ्तार पार्टी कर रहे थे.
आठ लोगों को फांसी पर लटकाया
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे अलग एक घटना में इदलिब में विभिन्न आतंकवादी समूहों के संगठन (खासकर नुसरा फ्रंट) जैश अल-फतह समूह ने सीरिया सरकार के सुरक्षा बलों के लिए जासूसी करने के आरोप में 8 लोगों को फांसी पर लटका दिया.
बताते चलें कि नुसरा फ्रंट और इसके विचारों से मेलजोल रखने वाले आतंकवादी समूहों ने 28 मार्च को इदलिब शहर पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से ही वह लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने तुर्की के निकट ग्रामीण इलाकों पर भी नियंत्रण कर लिया है.
(इनपुट: भाषा)