scorecardresearch
 

बुर्ज खलीफा से ली गई दुनिया की सबसे ऊंची सेल्फी

इंग्लैंड के फोटोग्राफर ने सेल्फी खींचने को एक नया आयाम देते हुए दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत के सबसे ऊपरी तल से अपनी सेल्फी खींच दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई वाली जगह से सेल्फी खींचने की उपलब्धि हासिल कर ली.

Advertisement
X
Gerald Donovan
Gerald Donovan

इंग्लैंड के फोटोग्राफर ने सेल्फी खींचने को एक नया आयाम देते हुए दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत के सबसे ऊपरी तल से अपनी सेल्फी खींच दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई वाली जगह से सेल्फी खींचने की उपलब्धि हासिल कर ली. समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के अनुसार, 47 वर्षीय गेराल्ड डोनोवान ने 2,723 फुट की ऊंचाई से यह सेल्फी खींची है.

Advertisement

गौरतलब है कि बुर्ज खलीफा मौजूदा समय में मानव निर्मित दुनिया की सबसे ऊंची संरचना है.

संयुक्त अरब अमीरात में बस चुके डोनोवान ने आईफोन एप के जरिए पैनोरमिक कैमरे से यह सेल्फी खींची.

डोनोवान की इस सेल्फी में दुबई को हर कोण से देखा जा सकता है. डोनोवान ने दुबई 360 प्रोजेक्ट के तहत ये तस्वीरें खींची हैं.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement