इंग्लैंड के फोटोग्राफर ने सेल्फी खींचने को एक नया आयाम देते हुए दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत के सबसे ऊपरी तल से अपनी सेल्फी खींच दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई वाली जगह से सेल्फी खींचने की उपलब्धि हासिल कर ली. समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के अनुसार, 47 वर्षीय गेराल्ड डोनोवान ने 2,723 फुट की ऊंचाई से यह सेल्फी खींची है.
गौरतलब है कि बुर्ज खलीफा मौजूदा समय में मानव निर्मित दुनिया की सबसे ऊंची संरचना है.
संयुक्त अरब अमीरात में बस चुके डोनोवान ने आईफोन एप के जरिए पैनोरमिक कैमरे से यह सेल्फी खींची.
डोनोवान की इस सेल्फी में दुबई को हर कोण से देखा जा सकता है. डोनोवान ने दुबई 360 प्रोजेक्ट के तहत ये तस्वीरें खींची हैं.
- इनपुट IANS से