scorecardresearch
 

अमेरिकी रक्षा मंत्री के रूप में चक हेगल पर मुहर

अमेरिकी सीनेट ने देश के नये रक्षा मंत्री के रूप में चक हेगल की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. सीनेट में हुए मतदान में उन्हें 41 के मुकाबले 58 वोट प्राप्त हुए. वियतनाम युद्ध में भाग ले चुके और नेबरस्का से पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर हेगल के बुधवार को शपथ लेने की उम्मीद है.

Advertisement
X
चक हेगेल
चक हेगेल

अमेरिकी सीनेट ने देश के नये रक्षा मंत्री के रूप में चक हेगल की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. सीनेट में हुए मतदान में उन्हें 41 के मुकाबले 58 वोट प्राप्त हुए. वियतनाम युद्ध में भाग ले चुके और नेबरस्का से पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर हेगेल के बुधवार को शपथ लेने की उम्मीद है.

Advertisement

हेगल (66) की नियुक्ति की पुष्टि ओबामा प्रशासन के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि उनकी नियुक्ति पिछले कुछ हफ्तों से अटकी पड़ी थी और डेमोक्रेट तथा व्हाइट हाउस को उनके नाम पर सहमति बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

समझा जा रहा है कि कई रिपब्लिकन सीनेटरों ने अपने ऐतराज के बावजूद हेगेल के पक्ष में मतदान किया. हेगल  मौजूदा रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का ऐसे वक्त में स्थान ग्रहण करेंगे जब यह विभाग 2014 में अमेरिकी बलों की अफगानिस्तान से वापसी के अलावा रक्षा बजट कटौती, पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते घटनाक्रम, उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे सहित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उनके खिलाफ वोट देने वाले सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के रैंकिंग सदस्य सीनेटर जीन इन्होंने ने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में हेगेल की प्रथम वरीयता बजट संबंधी कटौती के मुद्दे का समाधान करने की होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement