scorecardresearch
 

जॉन केरी होंगे अगले अमेरिकी विदेश मंत्री, मिली सीनेट की मंजूरी

ओबामा प्रशासन में जॉन केरी अब हिलेरी क्लिंटन का स्थान ले लेंगे क्योंकि विदेश मंत्री के पद के लिए सीनेट ने उनके नामांकन तीन के मुकाबले 94 मतों से मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
जॉन कैरी
जॉन कैरी

ओबामा प्रशासन में जॉन केरी अब हिलेरी क्लिंटन का स्थान ले लेंगे क्योंकि विदेश मंत्री के पद के लिए सीनेट ने उनके नामांकन तीन के मुकाबले 94 मतों से मंजूरी दे दी है.

Advertisement

राष्ट्रपति पद पर बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में यह मंत्रिमंडल का पहला चयन है जिसे सीनेट ने मंजूरी दी है. निवर्तमान विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का कार्यकाल शनिवार को खत्म हो रहा है.

वियतनाम युद्ध में भाग ले चुके केरी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं. उनके नामांकन को कल तीन के मुकाबले 94 वोटों से मंजूरी मिल गई.

केरी के नामांकन के विरोध में पड़े तीनों मत रिपब्लिकन सीनेटरों जेम्स इनहोफे, टेड क्रूज और जॉन कोर्निन के थे. कोर्निन सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष हैं.

सीनेटर रॉबर्ट मेनेन्डेज ने कहा कि केरी विदेश मंत्री के पद के लिए बेहतर चयन हैं. सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष का पद अब मेनेन्डेज को मिलने जा रहा है.

मेनेन्डेज ने कहा कि केरी का अनुभव और वैश्विक नेताओं से उनके संबंध निश्चित रूप से विदेश नीति संबंधी मामलों में अमेरिका के लिए मददगार होंगे. केरी पर भरोसा जताते हुए सीनेटर फ्रैंक लाउटेनबर्ग ने कहा कि उन्हें मिलने वाला व्यापक समर्थन उनकी योग्यताओं और वैश्विक संबंध स्थापित करने की क्षमताओं को दर्शाता है.

Advertisement

सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा कि लोकतंत्र, मानवाधिकारों और वैश्विक शांति के लिए जूझने की केरी की आदत विदेश मंत्रालय में भी यथावत रहेगी.

कार्डिन ने कहा, ‘उन्होंने हमारे सैनिकों को इराक से वापस लाने और युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. वह सूडान से लेकर अफगानिस्तान तक, अत्यंत चुनौतीपूर्ण और हिंसा वाले भागों में लोकतांत्रित करीके से बदलाव और शांति की वकालत करते रहे हैं.’

विदेश मंत्री के पद के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल दिसंबर में केरी को नामांकित किया था. इससे ठीक एक माह पहले, नवंबर में ओबामा दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए थे.

Advertisement
Advertisement