scorecardresearch
 

पहले पुतिन के एडवाइजर की बेटी की हत्या, अब यूक्रेन के सीनियर जासूस की मौत...

यूक्रेन की SBU इंटेलीजेंस सर्विस के रीजनल हेड की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वे अपने घर में मृत अवस्था में पड़े मिले. घटना क्रोपिव्नित्स्की शहर की है. कार्यालय ने टेलीग्राम पर लिखा- इंटेलीजेंस अफसर ऑलेक्जेंडर नाकोनेचनी की मौत हो गई है. शनिवार देर रात नाकोनेचनी अपने अपार्टमेंट के कमरे में पड़े मिले. ऑलेक्जेंडर नाकोनेचनी के शरीर पर गोलियों के गहरे जख्म मिले हैं.

Advertisement
X
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. (फाइल फोटो)
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. (फाइल फोटो)

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कई चौंकाने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं. रविवार सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या कर दी गई. अब देर शाम खबर है कि यूक्रेन की SBU इंटेलीजेंस सर्विस के रीजनल हेड की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वे अपने घर में मृत अवस्था में पड़े मिले. उनके शरीर पर गोलियों के गहरे जख्म पाए गए. इस संबंध में यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने जानकारी शेयर की है.

Advertisement

घटना क्रोपिव्नित्स्की शहर की है. कार्यालय ने टेलीग्राम पर लिखा- इंटेलीजेंस अफसर ऑलेक्जेंडर नाकोनेचनी की मौत हो गई है. शनिवार देर रात नाकोनेचनी अपने अपार्टमेंट के कमरे में पड़े मिले. ऑलेक्जेंडर नाकोनेचनी के शरीर पर गोलियों के गहरे जख्म मिले हैं. घटना का पता तब चला, जब उनकी पत्नी कमरे में पति को बुलाने गई थीं.

खुफिया एजेंसी के काबिल अफसर थे नाकोनेचनी

फिलहाल, पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. सरकार का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, यूक्रेन के स्थानीय नेता एंड्री लावरस ने टेलीग्राम पर लिखा कि नाकोनेचनी ने खुद को गोली मार ली थी. हालांकि, जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है. नाकोनेचनी (Nakonechny) खुफिया विभाग के काबिल अफसर माने जाते थे. वे जनवरी 2021 से किरोवोग्राद एरिया में SBU टीम को लीड कर रहे थे.

Advertisement

जेलेंस्की ने हाल ही SBU प्रमुख को हटाया

जुलाई में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने SBU के प्रमुख और बचपन के दोस्त इवान बाकानोव को खुफिया एजेंसी से निकाल दिया था. जेलेंस्की ने कहा था कि इवान अपना काम ठीक नहीं कर पाए हैं. वे जासूसों और रूसी सहयोगियों की एजेंसी से निपटने में नाकाफी प्रयास कर सके. जेलेंस्की ने कहा था कि SBU स्टाफ का नए सिरे से रिवीजन होगा. उन्होंने एजेंसी के कई वरिष्ठ अधिकारियों को पिछले कई महीनों के दौरान सेवा से निकाल दिया था.

रूसः पुतिन के करीबी की बेटी को ब्लास्ट कर उड़ाया 

बता दें कि रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, डारिया डुगिन अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से घर जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार को मॉस्को के पास ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. लैंड क्रूजर प्राडो कार में जोरदार धमाका हुआ. चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं. 

Advertisement
Advertisement