scorecardresearch
 

7 साल में मर्सिडीज, 14 में सिगरेट, जानें कोरिया के अय्याश तानाशाह के किस्से

जब वह सात साल का था तो उसने कार चलाने की जिद की. उसकी यह जिद पूरी तो हुई ही, महज 10 साल की उम्र में ही उसे चमचमाती मर्सिडीज बेंज भी तोहफे में मिली. अय्याशी का शौक उसे बचपन से ही था. 14 साल की उम्र में उसे सिगरेट, शराब की लत भी लग गई. 18 साल में उसे लड़कियों का शौक तो हुआ लेकिन पसंद आई एक डांसर. आज वो दुनिया के ताकतवर मुल्‍कों में से एक का बेताज बादशाह है.

Advertisement
X
तानाशाह शासक किम जोंग-उन
तानाशाह शासक किम जोंग-उन

जब वह सात साल का था तो उसने कार चलाने की जिद की. उसकी यह जिद पूरी तो हुई ही, महज 10 साल की उम्र में ही उसे चमचमाती मर्सिडीज बेंज भी तोहफे में मिली. अय्याशी का शौक उसे बचपन से ही था. 14 साल की उम्र में उसे सिगरेट, शराब की लत भी लग गई. 18 साल में उसे लड़कियों का शौक तो हुआ लेकिन पसंद आई एक डांसर. आज वो दुनिया के ताकतवर मुल्‍कों में से एक का बेताज बादशाह है.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं उत्‍तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग-उन की. किम की निजी जिंदगी से जुडे़ कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. ये खुलासे किसी और ने नहीं बल्कि उनके रसोइए रहे एक शख्‍स ने ही किए हैं. किम का यह रसोइया इस वक्‍त भगोड़े की जिंदगी जी रहा है.

(किम जोंग-उन)

किम के मुख्‍य रसोइया रहे केनजी फुजिमोटो का कहना है कि किम जोंग-उन और उसका बड़ा भाई किम जोंग-चुल बचपन में साथ-साथ बॉस्‍केटबॉल खेला करते थे. उनके राजमहल में इसके लिए बकायदा एक बास्‍केटबॉल कोर्ट बना हुआ था. खेल के दौरान हालांकि टीम का कप्‍तान तो बड़ा भाई होता था लेकिन दूसरे खिलाड़ियों पर छोटे भाई की ही चलती थी. वह उन्‍हें डांटता रहता था.

महंगे तोहफे थे पसंद

किम जोंग-उन बचपन से ही गुस्‍सैल स्‍वभाव का था. वह राजमहल में अन्‍य लोगों को भी डांटता रहता था. दोनों भाइयों का बचपन शासक पिता किम जोंग-द्वितीय की निगरानी में ही बिता. देश में जब भुखमरी के चलते लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे तो इस रसोइए को शाही परिवार के लिए जापान से मछलियां और बीजिंग से बिग मैक्‍स जैसे लजीज खाने लाने के लिए भेजा गया था. रसोइए का दावा है कि इन दोनों भाइयों को बचपन से ही महंगे तोहफे दिए जाते रहे.

Advertisement

फुजिमोटो का कहना है, 'किम जोंग-उन जब सात साल के थे तभी उन्‍होंने कार चलाना सीख लिया था. ड्राइविंग सीट पर बैठे किम के पैरों के नीचे छोटा बक्‍सा रखा जाता था जिससे वो पैडल तक पहुंच सके और इस दौरान उन्‍हें इंस्‍ट्रक्‍शन के लिए एक शख्‍स मौजूद रहता था. पैरेंट्स की तरफ से किम को जो पहली कार मिली, वो थी मर्सिडीज बेंज. इस वक्‍त उनके पास 10 ऐसी मर्सिडीज कारें हैं जो बुलेटप्रूफ भी हैं.'

(केनजी फुजिमोटो)

 

31 साल के किम जोंग-उन के बारे में कहा जाता है कि वो अपनी उम्र के लिहाज से ज्‍यादा मेच्‍योर हैं. उन्‍हें बचपन से ही लीडर बनने का शौक रहा. 14 साल की उम्र से सिगरेट पीने का चस्‍का लगा. उनके अपने दो यॉट थे. हालांकि, किम की सिगरेट की लत का पता उनके पैरेंट्स को नहीं था. वो अपने इस रसोइए के साथ मर्सिडीज में बैठकर राजमहल से दूर एक पहाड़ी पर जाया करते थे और सिगरेट पीते थे. Saint Laurent किम का पसंदीदा ब्रांड था.

बचपन में वोदका, अब रेड वाइन है पसंद

बकौल फुजिमोटो किम ने अपनी जवानी में खूब शराब भी पी. उस वक्‍त उनकी पसंद रूस की सबसे अच्‍छी वोदका होती थी. हालांकि, इस वक्‍त उन्‍हें Bordeaux ब्रांड की रेड वाइन बेहद पसंद है.

Advertisement

किम जोंग-उन के पिता को लगा कि लड़कियों में उसकी दिलचस्‍पी नहीं है. हालांकि, 18 की उम्र में उसे ऐसी लड़कियों की टीम से मिलवाया गया जो पैसे के एवज में कपड़े उतारने, मसाज करने और सेक्‍स का काम करती थीं. रसोइये का कहना है, 'जब वो तकरीबन 18 साल के थे और राजमहल में एक डांसर होती थी. किम एक बार मेरे पास आए और बोले इस लड़की के स्‍तनों का आकार बहुत बड़ा है. तब मुझे लगा कि लड़कियों में भी उनकी दिलचस्‍पी है.' किम को पत्‍नी रि सोल-जू भी काफी खूबसूरत हैं.

Advertisement
Advertisement