उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाया और एक सीनियर टीवी न्यूज एंकर को लग्जरी बंगला गिफ्ट करके चौंका दिया है. किम जोंग उन ने न्यूज एंकर री चुन ही (Ri Chun Hi) को ये लग्जरी बंगला दिया है. री चुन ही अपनी पारंपरिक ड्रेस से भी चर्चा में हैं. उन्हें पिंक लेडी का नाम दिया गया है.
गुरुवार को री चुन ही की जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन रहा. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उन्हें एक लग्जरी बंगला गिफ्ट किया. और उनकी आवाज की खुलकर तारीफ की. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में इस बंगले को खासतौर पर री चुन ही के लिए बनाया गया है. ये बंगला दोमंजिला है. किम जोंग उन ने एंकर चुन ही को अपनी सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के लिए काम जारी रखने के लिए कहा।
पारंपरिक ड्रेस में देखी जाती हैं 79 साल की री चुन ही
बता दें कि 79 साल की स्टेट टीवी एंकर री चुन ही का 50 साल से ज्यादा वक्त का करियर रहा है. उन्होंने देश की प्रमुख घटनाओं पर समाचार पढ़े हैं. जिसमें परमाणु और मिसाइल परीक्षण और एक नेता की मृत्यु शामिल है. री चुन ही अपनी आवाज के लिए पहचानी जाती है. वे पारंपरिक कोरियाई ड्रेस में देखी जाती हैं. उन्हें विदेश तक में पिंक लेडी के नाम से जाना जाता है.
गिट में बंगला मिला तो भावुक हो गईं री चुन ही
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, जब किम ने न्यूज एंकर री चुन ही को बंगला गिफ्ट किया, तो वे भावुक हो गईं. उन्होंने किम से कहा कि उनका नया बंगला होटल जैसा है. किम ने कहा कि वे राष्ट्र के लिए एक खजाने की तरह हैं. आपने लंबे समय तक एक प्रेजेंटर के रूप में काम किया है.
वफादारी बढ़ाने के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे किम जोंग
री चुन ही से किम जोंग उन खासे प्रभावित देखे जा रहे हैं. उन्होंने आधी सदी से ज्यादा वक्त तक उत्तर कोरिया की टीवी मीडिया में सेवाएं दी हैं. जानकारों का किम इस वक्त कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था से जूझ रहे हैं. इसके अलावा, अमेरिका के साथ परमाणु कूटनीति में गतिरोध से जूझ रहे हैं। ऐसे में वे अपनी वफादारी बढ़ाने के लिए लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं.