यमन की राजधानी सना में एक घर के साथ ही शिया मस्जिदों में बुधवार को हुए पांच विस्फोटों में करीब 31 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मस्जिदों को निशाना बनाकर दो कार बम विस्फोट किए गए. इसके साथ ही विद्रोहियों के एक नेता के घर को भी निशाना बनाया गया.
दो अन्य मस्जिदों में भी बम विस्फोट हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मस्जिदों के इंट्री गेट पर बम लगाए गए थे. ये विस्फोट उस समय हुए जब लोग रमजान का महीना शुरू होने के एक दिन पहले नमाज के लिए एकत्र हुए थे.
- इनपुट AFP