इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में 30 लोगों की मौत हो गई है और 90 लोग घायल हो गए.आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी बगदाद के स्पोर्ट्स क्लब के नजदीक हो रही चुनावी रैली के दौरान एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए. यह आतंकी हमला इराकी शिया इस्लामिस्ट समूह असाएब अहल अल-हक की राजनीतिक इकाई सादिकुन के चुनाव प्रचार के दौरान हुआ.
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवांट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. यह संगठन अलकायदा का हिस्सा रहा है. बताया जा रहा है कि यह हमला, सुन्नियों की हत्या और उन्हें प्रताड़ित किए जाने की घटना का बदला लेने के लिए किया गया. बुधवार को इराक में संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं.