श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 8 बम धमाके हुए हैं. धमाका तीन चर्च और 4 होटल में हुआ है. घटना में मरने वाला का आंकड़ा बढ़कर 215 पहुंच चुका है. वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक घायलों की तादाद भी 500 से ज्यादा बताई जा रही है. मरने वालों में 35 विदेशी हैं. पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया. इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्ववीट कर कि मैंने अभी श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मरपाना से बात की है. उन्होंने घटना की पुष्टि की है. सुषमा स्वराज के मुताबिक, कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने जानकारी दी है कि नेशनल हॉस्पिटल ने उन्हें रविवार को हुए बम धमाकों में तीन भारतीय नागरिकों की मृत्यु के बारे में सूचित किया है. मृतक भारतीयों का नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश बताया जा रहा है.
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई ने जानकारी दी है कि इस बम धमाके में मरने वालों में एक केरल की महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि कासरगोड की रहने वाली 58 वर्षीय पी एस रसिना के शव को जल्द से जल्द वापस लाए जाने के कदम उठाए जा रहे हैं.
केरल सरकार ने श्रीलंकाई सीरियल ब्लास्ट पीड़ितों की सहायता के लिए मेडिकल टीम बनाई है. सीएम पिनाराई विजयन के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने श्रीलंका में सहायता के लिए 15 विशेषज्ञों की ये मेडिकल टीम बनाई गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि मैंने श्रीलंका के विदेश मंत्री को भरोसा दिलाया है कि भारत हर तरह की मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. यदि जरूरत पड़ी तो हम अपनी मेडिकल टीमों को भी भेजने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि रविवार शाम से पहले ही देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. साथ ही सुरक्षा बलों को अगले 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आत्मघाती हमलावर द्वारा दो चर्चों में विस्फोट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए लोगों में 35 विदेशी नागरिक शामिल हैं, लेकिन फिलहाल उनकी नागरिकता का पता नहीं चल पाया है. मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी की बात सामने आई है.
श्रीलंका के पीएम ने की निंदा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघेने कहा कि मैं आज हमारे लोगों पर कायरतापूर्ण हमलों की कड़ी निंदा करता हूं. मैं इस दुखद समय में सभी श्रीलंकाई लोगों को एकजुट और मजबूत रहने का आह्वान करता हूं. कृपया अटकलों के प्रचार से बचें. सरकार इस स्थिति को रोकने के लिए तत्काल कदम उठा रही है.
धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है. श्रीलंका के इकोनॉमिक रिफॉर्म्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर हर्षा डिसिल्वा ने कहा कि भयानक दृश्य. आपातकालीन दल पूरी ताकत से सभी स्थानों पर हैं. हम कई घायलों को अस्पताल ले गए. उम्मीद है कि कई लोगों की जान बच गई होगी. वहीं सेना ने 200 सैनिकों को इलाके में तैनात कर दिया है.
Explosions have been reported in Colombo and Batticaloa today. We are closely monitoring the situation. Indian citizens in need of assistance or help and for seeking clarification may call the following numbers : +94777903082 +94112422788 +94112422789
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) April 21, 2019
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की भी अपील की. राष्ट्रपति ने अधिकारियों को जांच करने और हमलावरों को खोजने का आदेश दिया है.
राष्ट्रपति कोविंद ने की निंदा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भारत श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों की निंदा करता है और देश के लोगों और सरकार को अपनी संवेदना प्रदान करता है. ऐसी हिंसा का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. हम श्रीलंका के साथ पूर्ण एकजुटता से खड़े हैं.
पीएम मोदी ने की निंदा
श्रीलंका में चर्च और होटल पर हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्रीलंका में हुए भयानक विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे क्षेत्र में इस तरह के बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2019
तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने की बैठक
Heads of Army, Navy, Airforce and IG along with Sec/Def, Sec/For Affairs meeting with @RWijewardene along with a few of us Ministers at MOD. All necessary emergency steps taken by Gov of #SriLanka. Soon official statement will be issued. pic.twitter.com/WkVQdcA5bT
— Harsha de Silva (@HarshadeSilvaMP) April 21, 2019
पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8.45 बजे हुआ. कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने कहा कि कम से कम 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
#UPDATE Srilankan media: More than 25 people reported dead & more than 200 injured following several explosions in Colombo pic.twitter.com/qm3vkjT5Ah
— ANI (@ANI) April 21, 2019
हर्षा डिसिल्वा ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री बेंटोला से लौट रहे हैं. इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. उन्होंने कुछ विदेशी नागरिकों समेत कई कैजुअल्टी होने की आशंका जाहिर की है.
Enna nadanthuchu nu therila
Ambulance la irakkittu irukkanuga hospital la .... pic.twitter.com/Qot8WZC4wJ
— Thala Aravinth MI™️ (@thalaaravin2) April 21, 2019
सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.
Colombo - I am in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. We are keeping a close watch on the situation. @IndiainSL
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019