scorecardresearch
 

इराक में सीरियल बम विस्फोट, 65 की मौत

इराक पर अमेरिकी हमले के 10 साल पूरे होने की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को राजधानी बगदाद सहित कई स्थानों पर हुए सीरियल बम विस्फोट हुए. इसमें 65 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

इराक पर अमेरिकी हमले के 10 साल पूरे होने की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को राजधानी बगदाद सहित कई स्थानों पर हुए सीरियल बम विस्फोट हुए. इसमें 65 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

Advertisement

बीते नौ सितंबर को हुए हमलों के बाद ये सबसे गंभीर हमले थे। उस वक्त के हमले में 92 लोग मारे गए थे. ज्यादातर हमले कार विस्फोट के जरिए किए गए जिनका निशाना छोटे रेस्तरां, मजदूर और बस स्टॉप थे. ये धमाके दो घंटे के अंतराल पर किए गए.

ये विस्फोट इराक पर अमेरिकी हमले के 10 साल पूरा होने के मौके पर हुए हैं. 20 मार्च, 2003 को अमेरिका के नेतृत्व में इराक के सद्दाम हुसैन शासन के खिलाफ हमला किया गया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला बगदाद के मश्ताल क्षेत्र स्थित एक छोटे रेस्त्रां के पास हुआ जिसमें चार व्यक्ति मारे गए. इसके बाद कई स्थानों पर धमाके हुए.

हमलों की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक में आमतौर पर ऐसे हमले अलकायदा द्वारा किये जाते हैं.

Advertisement

अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के तत्काल बाद ही सद्दाम के शासन को बेदखल कर दिया गया था, लेकिन तबसे शुरू हुई हिंसा अब तक जारी है. अब तक की लड़ाई में करीब 4,500 अमेरिकी और एक लाख से अधिक इराकी मारे गए हैं. अमेरिका अगले साल तक यहां से अपनी सेना हटाने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement