अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात अबतक सामान्य नहीं हुए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर ताजा भगदड़ में 7 लोगों की मौत की खबर है. भगदड़ में लोगों के जान गंवाने की खबर अपने लोगों को निकाल रही ब्रिटिश मिलिट्री ने दी है. भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग एयरपोर्ट पर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
ब्रिटिश मिलिट्री की तरफ से दावा किया गया है कि भगदड़ इसलिए मची थी क्योंकि तालिबानी वहां हवा में गोलियां चलाते हैं, जिससे लोग डर जाते हैं. ये गोलियां उन लोगों में दहशत फैलाने और भगाने के लिए ही की जा रही है जो देश छोड़कर जाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा होते हैं.
ब्रिटिश सेना ने रविवार को बयान जारी कर कहा, 'वहां हालात बेहद खराब हैं. हम लोग किसी तरह हालातों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.'
तालिबान ने स्पेशल फोर्स को सौंपी एयरपोर्ट की सुरक्षा
काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ की खबर के बाद एक नई जानकारी सामने आई है. इसमें पता चला है कि तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा अपनी स्पेशल फोर्स बद्री 313 यूनिट को सौंप दी है.
काबुल एयरपोर्ट पर 15 अगस्त के बाद से ही डर-भगदड़ का माहौल है. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे लोग किसी भी तरह निकलना चाहते थे. तालिबान ने काबुल को चारों तरफ से घेरा हुआ था, इसलिए सिर्फ हवाई रास्ता बचा था लेकिन इस बीच फ्लाइट सर्विस भी ठप पड़ गई थी. फिर भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कुछ अन्य देशों ने अपने-अपने लोगों को वहां से निकालना शुरू किया. अमेरिका ने अफगान के लोगों को भी निकाल, उन्हें टेक्सास के आसपास शरण दी जाएगी.