scorecardresearch
 

एयरशो में गाड़ियों से टकराकर क्रैश हुआ ब्रिटेन का लड़ाकू जेट, 7 की मौत

ब्रिटेन की वायुसेना का लड़ाकू विमान शनिवार देर रात क्रैश हो गया. इसमें कम से कम सात लोग मारे गए.

Advertisement
X
fighter jet
fighter jet

ब्रिटेन की वायुसेना का लड़ाकू विमान शनिवार देर रात क्रैश हो गया. इसमें कम से कम सात लोग मारे गए. हादसा शोरहैम एयर शो के दौरान हुआ जब हॉकर हंटर जेट करतब दिखाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन संतुलन बिगड़ने से सड़क पर आ गिरा और कुछ कारों से टकराकर आग का गोला बन गया.

Advertisement

एयर शो रद्द
एयर शो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि इस घटना के बाद रविवार का शो रद्द कर दिया गया है.

हादसे में एक घायल गंभीर है. 14 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

1950 में बना था विमान
हॉकर हंटर ब्रिटेन का सिंगल सीटर लड़ाकू जेट है. इसे 1950 में विकसित किया गया था. एयर शो के दौरान यह काफी नीचे आ गया था.

Advertisement
Advertisement