ब्रिटेन की वायुसेना का लड़ाकू विमान शनिवार देर रात क्रैश हो गया. इसमें कम से कम सात लोग मारे गए. हादसा शोरहैम एयर शो के दौरान हुआ जब हॉकर हंटर जेट करतब दिखाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन संतुलन बिगड़ने से सड़क पर आ गिरा और कुछ कारों से टकराकर आग का गोला बन गया.
एयर शो रद्द
एयर शो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि इस घटना के बाद रविवार का शो रद्द कर दिया गया है.
Tomorrow's airshow has been cancelled due to today's serious incident. A fuller statement will follow later. Please RT.
— Shoreham Airshow (@shorehamairshow) August 22, 2015
हादसे में एक घायल गंभीर है. 14 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. 1950 में बना था विमान
हॉकर हंटर ब्रिटेन का सिंगल सीटर लड़ाकू जेट है. इसे 1950 में विकसित किया गया था. एयर शो के दौरान यह काफी नीचे आ गया था.