scorecardresearch
 

पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी विस्फोट, 7 लोगों की मौत

पाकिस्तान के संकटग्रस्त उत्तर-पश्चिम इलाके में गुरुवार को एक यात्री वाहन में विस्फोट होने से कम से कम सात लोग मारे गए. पेशावर के पास कोहाट रोड पर स्थित बायजिद खेल बस स्टॉप पर गाड़ी में विस्फोट हुआ. पेशावर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट किस तरह का था, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान के संकटग्रस्त उत्तर-पश्चिम इलाके में गुरुवार को एक यात्री वाहन में विस्फोट होने से कम से कम सात लोग मारे गए. पेशावर के पास कोहाट रोड पर स्थित बायजिद खेल बस स्टॉप पर गाड़ी में विस्फोट हुआ. पेशावर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट किस तरह का था, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है.

Advertisement

पराचिकित्सक अमजद खान ने बताया कि हमले में सात लोग मारे गए और करीब पांच लोग घायल हो गए. निजी मीडिया चैनलों के फुटेज में विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुए वाहन को दिखाया गया है. किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तानी तालिबान के आतंकवादी अकसर ऐसे हमले करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement