scorecardresearch
 

'आप स्पेशल हैं, हम आपको बहुत याद करते हैं...' जानिए PM मोदी की तारीफ में क्या-क्या बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे कहीं ज्यादा सख्त समझौताकार हैं. इतना ही नहीं ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता भी बताया.

Advertisement
X
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा था. मुलाकात के अलावा दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक चली और कई मुद्दों पर चर्चा हुई.इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की.

Advertisement

टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए ट्रंप ने उन्हें एक टफ निगोशिएटर बताया और कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी के लिए कुर्सी खींची, जो उनके मजबूत संबंधों को दर्शाता है. इतना ही नहीं ट्रंप ने मोदी को महान नेता बताते हुए कहा कि वह भारत में अच्छा काम कर रहे हैं और वो हमारे अच्छे दोस्त हैं.

7 बातें जो ट्रम्प ने पीएम मोदी के बारे में कही

1- मोदी  भारत में वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं. सभी उनके बारे में बात करते हैं. वह वास्तव में शानदार काम कर रहे हैं. वह बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.

2- मोदी एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे.

Advertisement

3- व्हाइट हाउस में उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, 'हम आपको बहुत याद करते हैं.'

4- राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अपनी किताब 'Our Journey Together' में लिखा - "प्रिय प्रधानमंत्री, आप महान हैं."

5- मैं अपने दोस्त पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. वह एक विशेष व्यक्ति हैं.

6- पीएम मोदी लंबे समय से मेरे मित्र हैं.पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताते हुए कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं.

7- वह मुझसे कहीं अधिक सख्त वार्ताकार हैं, और वह मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार हैं. इसमें कोई मुकाबला नहीं है."

भारत के हितों को ट्रंप ने कही ये बातें

1. राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले मुद्दों को उजागर किया, जिसमें उन्होंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि हम इसे साथ मिलकर लड़ेंगे.

2. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, ट्रम्प ने मुंबई हमले के आरोपी आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की घोषणा की.

3. ट्रम्प ने लगातार सहयोग का हवाला देते हुए कहा, "हम एक हिंसक व्यक्ति को भारत को सौंप रहे हैं," और आश्वासन दिया कि और भी कदम उठाए जाएंगे. " हम अपराध पर काम करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे."

Advertisement

4. टैरिफ मुद्दे पर, ट्रम्प ने भारत के प्रति अपनी नरम भावना का इज़हार करते हुए कहा कि केवल भारत जिम्मेदार नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement