भारतीय सीमा से सटे एक पाकिस्तानी गांव में लड़के-लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक गिरोह के 15 संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज करके तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस कांड की जांच के आदेश दिए हैं.
पंजाब के कसूर जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार को संदिग्धों के घरों को घेर लिया. उनके घरों को आग लगाने की धमकी देने लगे. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन केस और दर्ज किए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्दी ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे. हमने कुछ अहम सबूत बरामद हासिल किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सदस्य लड़के-लड़कियों के साथ रेप करने के दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर लिया करते थे. उसके ब्लैकमेल करते हुए ग्रामीणों से पैसे और सोने के जेवरों की उगाही करते थे. पूरा गांव ब्लैकमेलिंग की डर की वजह से चुप रहता था.