scorecardresearch
 

जापान: टोक्यो के विकलांग केंद्र में चाकू से हमला, 19 लोगों की मौत, 20 घायल

जानकारी के मुताबिक, विकलांग केंद्र में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला किया. इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई. जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
X
टोक्यो में हमला
टोक्यो में हमला

Advertisement

जापान की राजधानी टोक्यो के सागामिहारा में एक विकलांग केंद्र पर हमला हुआ है. इसमें 19 लोगों के मरने की खबर आ रही है. 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात करीब 2.30 बजे विकलांग केंद्र में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला किया. इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई. जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया है.

स्थानीय अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टोक्यो से 50 किलोमीटर दूर सागामिहारा शहर में हुए इस हमले में 25 अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 20 की हालत गंभीर है. 26 वर्षीय हमलावर बाद में पुलिस थाने पहुंचा और उसने अधिकारियों के सामने स्वीकार किया, ‘मैंने यह किया है.’ उसने बताया कि वह केंद्र का एक पूर्व कर्मी था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उन्हें देर रात करीब ढाई बजे सुकुई यामायुरी-एन केंद्र से फोन के जरिए सूचना मिली थी कि चाकू लिए एक व्यक्ति केंद्र में प्रवेश कर रहा है. ‘असाही शिम्बुन’ समाचार पत्र ने पुलिस के हवाले से बताया कि संदिग्ध ने कहा, ‘सभी निशक्तजन खत्म हो जाने चाहिए.’ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘चिकित्सकों ने 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.’

Advertisement
Advertisement