scorecardresearch
 

Bangladesh Election: हिंसा के बीच बांग्लादेश में मतदान जारी, 17 पोलिंग बूथ आग के हवाले, शेख हसीना ने वोट डालकर की भारत की तारीफ

Bangladesh Election: बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अनुपस्थिति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद है. चुनाव से पहले पूरे देश में जमकर हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं.

Advertisement
X
मतदान करती हुईं पीएम शेख हसीना
मतदान करती हुईं पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस चुनाव का बहिष्कार किया जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना की लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की प्रबल संभावना है. खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं.  मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे समाप्त होगा.  चुनाव नतीजे आठ जनवरी की सुबह से घोषित किये जाने की उम्मीद है.

Advertisement

हसीना ने की भारत की तारीफ

मतदान करने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की जमकर तारीफ की और कहा, 'आपका हार्दिक स्वागत है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त है. हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया...1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया...उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं.'

10 जिलों में 17 मतदान केंद्र आग के हवाले

 चुनाव से पहले यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है. शनिवार तड़के से बांग्लादेश के 10 जिलों में कम से कम 17 मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया गया.पुलिस को सुनामगंज, हबीगंज, तंगेल, शरीयतपुर, चट्टोग्राम, गाज़ीपुर, मैमनसिंह, नेट्रोकोना, खुलना और बरगुना जिलों में मतदान केंद्रों पर आग लगने की सूचना मिली है. 

शुक्रवार रात ढाका के पास एक यात्री ट्रेन में आगजनी की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. बीएनपी ने इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच कराने की मांग की है.

Advertisement

इसके अलावा, विलेज डिफेंस पार्टी (वीडीपी) के सदस्य रंजीत कुमार डे, जो राजबाड़ी जिले के बलियाकांडी में एक मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात थे, वह शनिवार सुबह मृत पाए गए.पुलिस के मुताबिक रंजीत की हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक, उसका शव स्कूल के पीछे झाड़ी में मिला. इसके अलावाग़ाज़ीपुर में मतदान केंद्रों, चुनाव शिविरों में भी आग लगा दी गई है.

इन जगहों पर हुई आगजनी और हिंसा

  1. अवामी लीग के नामांकित उम्मीदवार गाज़ीपुर-3 रुमाना अली के श्रीपुर कैंप स्थित चुनावी कैंप को भी आग के हवाले कर दिया गया. वहीं गाज़ीपुर-2 के उम्मीदवार मोहम्मद जाहिद अहसान रसेल के शिविर को शहर के उत्तरी राजबाड़ी इलाके में आग लगा दी गई.
  2. लालमोनिरहाट में, उपद्रवियों ने हतिबंधा उपजिला में एक मतदान केंद्र में आग लगा दी.
  3. शेख सुंदर मास्टरपारा प्राइमरी स्कूल नाम के मतदान केंद्र में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लगा दी गई.
  4. शनिवार को मैमनसिंह में एक केंद्र में आग लगाने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
  5. इससे पहले, गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग घटनाओं में फेनी और राजशाही में मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे कम से कम पांच स्कूलों को आग लगा दी गई थी.
  6. मौलवीबाजार में, सदर उपजिला के चंडीघाट संघ के सबिया सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात करीब 8 बजे आग लगा दी. यह स्कूल मौलवीबाजार-3 निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मतदान केंद्र था.
  7. हबीगंज में, शरारती तत्वों ने शनिवार सुबह सरकारी प्राथमिक विद्यालय केंद्र में आग लगा दी, जिससे फर्नीचर सहित कई सामान जलकर नष्ट हो गया.
  8. ग़ाज़ीपुर में शनिवार तड़के जिले के विभिन्न हिस्सों में आगजनी करने वालों ने दो मतदान केंद्रों में आग लगा दी.
  9. उपद्रवियों ने शहर के तेलीपाड़ा स्थित टीएनटी आइडियल हाई स्कूल में भी आग लगा दी. हालांकि यह मतदान केंद्र नहीं था.
  10. चटगांव में उपद्रवियों ने शनिवार तड़के खुल्शी और बंदर इलाकों में तीन मतदान केंद्रों में आग लगा दी.
  11. सुनामगंज के मध्यनगर में शरारती तत्वों ने शनिवार तड़के निर्धारित मतदान केंद्र गराकाटा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आग लगा दी.
  12. शनिवार तड़के चट्टोग्राम में अज्ञात बदमाशों ने एक मतदान केंद्र और एक पिकअप वैन में आग लगा दी. सूत्रों ने बताया कि शरारती तत्वों ने चट्टोग्राम शहर के दक्खिन मध्यम हलिशहर इलाके में निश्चिंतपारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आग लगा दी. अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
  13. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि नेट्रोकोना के केंडुआ उपजिला में शनिवार तड़के मतदान केंद्र के रूप में नामित चार स्कूलों पर आगजनी की गई. जहां आगजनी की गई उनमें डौकी सरकारी प्राथमिक विद्यालय, दुरचापुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय, बाघबर सरकारी प्राथमिक विद्यालय और दुर्गापुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं.

करीब 12 करोड़ वोटर करेंगे फैसला

Advertisement

चुनाव आयोग ने कहा कि उसने देश भर के 300 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारी लगभग पूरी कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को होने वाले मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी करेंगे. यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है. हसीना 2009 से सत्ता में हैं और उन्होंने आखिरी चुनाव दिसंबर 2019 में जीता था जिसमें जानलेवा हिंसा हुई थी और चुनाव में धांधली के आरोप लगे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement