अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा है कि सोमवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह भीषण ठंड के कारण बाहर के बजाय अमेरिकी कैपिटल के अंदर होगा. रिपोर्ट्स में इसे हाल के इतिहास के सबसे ठंडे शपथ-ग्रहण समारोहों में से एक बताया जा रहा है.
ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, 'वाशिंगटन, डी.सी. के लिए मौसम पूर्वानुमान तापमान को रिकॉर्ड निचले स्तर पर ले जा सकता है. देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है. मैं नहीं चाहता कि इससे लोग प्रभावित हों. इसलिए, मैंने प्रेयर और अन्य भाषणों के अलावा इनॉग्रेशन स्पीच भी यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में देने का आदेश दिया है.'
1985 में भी भीतर आयोजित हुआ था समारोह
ट्रंप ने पिछली बार उस समय का जिक्र किया जब ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह को भीतर आयोजित किया गया था- 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह. ट्रंप ने कहा कि समर्थक कैपिटल वन एरिना के अंदर स्क्रीन पर समारोह देख सकते हैं. कैपिटल वन एरिना वॉशिंगटन शहर में स्थित एक खेल स्थल है, जिसमें 20,000 लोग बैठ सकते हैं.
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी मिशेल ओबामा
इस बीच जानकारी मिली है कि अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. अमेरिकी इतिहास में बीते 150 सालों में ये पहला मौका है जब पूर्व राष्ट्रपति और उनके पति या पत्नी इस समारोह में भाग नहीं ले रहे हैं.
हालांकि मिशेल ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रही हैं, इसे लेकर उनके कार्यालय ने कोई विशेष स्पष्टीकरण नहीं दिया है. मिशेल ओबामा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के राजकीय अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी, जिसमें बराक ओबामा को ट्रंप के साथ बातचीत करते देखा गया था, जिसका फोटो भी वायरल हो रहा है.