scorecardresearch
 

साइक्लोन का समंदर के पानी के ऊपर डरावना फॉर्मेशन, रेमल का ये वीडियो बता रहा कितना प्रचंड है तूफान

Cyclonic Storm Remal: चक्रवाती तूफान रेमल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकरा चुका है. इस दौरान पश्चिम बंगाल, असम और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान हवा की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रही.

Advertisement
X
साइक्लोन रेमल से समंदर में बना फॉर्मेशन (फोटो- द डेली स्टार)
साइक्लोन रेमल से समंदर में बना फॉर्मेशन (फोटो- द डेली स्टार)

चक्रवाती तूफान रेमल ने सुंदरबन से लेकर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम तक कहर ढहाया और इस दौरान तूफान की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही. आधी रात से पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत तमाम हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. रविवार रात से रेमल के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई. इस बीच साइक्लोन रेमल का का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है जो यह बता रहा है कि तूफान कितना प्रचंड था.

Advertisement

बांग्लादेश की मीडिया ने साइक्लोन का एक वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बांग्लादेश के चट्टोग्राम तट का बताया जा रहा है जिसमें साइक्लोन का समंदर के पानी के ऊपर डरावना फॉर्मेशन नजर आ रहा है. समंदर की ऊंची लहरों के बीच तूफान का रौद्र रूप रूप वाला यह वीडियो बता रहा है तूफान कितना भंयकर रहा होगा.हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि ये रेमल तूफान का ही है.

बांग्लादेश में 8 लाख लोग विस्थापित

बांग्लादेश पर रेमल तूफान की वजह से कितना बड़ा संकट आया , इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बांग्लादेश में तटीय इलाके से 8 लाख लोगों को विस्थापित किया था. तूफान की वजह से बांग्लादेश के तटीय जिलों सतखीरा और कॉक्स बाजार क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें देखी गईं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyclone Remal: बिजली के खंभे-पेड़... सब उखड़े, बह गए घर, चक्रवाती तूफान रेमल ने छोड़े तबाही के निशान

इस तूफान के चलते मौसम विभाग ने आज और कल असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया हुआ है. चिरांग, गोलपारा, बक्सा, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. जबकि धुबरी, दक्षिण सलमारा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, बारपेटा, नलबाड़ी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है तूफान

हालांकि चक्रवात रेमल अब कमजोर हो रहा है. अगले कुछ घंटों में और कमजोर होगा. उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर 'रेमल' पिछले 6 घंटे के दौरान 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है. सागर द्वीपों के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार कर गया. इस सिस्टम के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे और कमजोर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Live: 135 km की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया साइक्लोन 'रेमल', बंगाल से ओडिशा तक बारिश और तेज हवाओं का कहर

Live TV

Advertisement
Advertisement