scorecardresearch
 

जापान के पूर्वोत्तर इलाके में भयंकर भूकंप

जापानी के होंशू द्वीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार को भूकम्प का तेज झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X

जापानी के होंशू द्वीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार को भूकंप का तेज झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा कि भूकंप के झटके शुक्रवार को शाम 5.18 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 36 किलोमीटर की गहराई में था. वर्ष 2011 में 7.2 तीव्रता के भूकंप से जापान में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे.

50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहरों के शाम पांच बजकर 40 मिनट पर आईवेट तट पर, फुकुशिमा में शाम पांच बजकर 50 मिनट और आओमोरी और इबारकी में शाम छह बजे पहुंचने की आशंका है. परमाणु संयंत्र ऑपरेटर टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को और क्षति पहुंचने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement