scorecardresearch
 

रिएलिटी शो में स्विमसूट में नजर आएंगी ब्रिटेन की 'सबसे सेक्‍सी' महिला सांसद

ब्रिटेन की सबसे सेक्‍सी सांसद पेनी मॉरडॉन्‍ट ने ऐलान किया है कि वो एक टीवी रिएलिटी गेम शो में सिर्फ स्विमसूट में नजर आएंगी. सांसद के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है. आपको बता दें कि इस शो में प्रतियोगियों को अपनी डाइविंग स्किल से तीन जजों और दर्शकों को प्रभावित करना होता है.

Advertisement
X
सांसद पेनी मॉरडॉन्‍ट
सांसद पेनी मॉरडॉन्‍ट

ब्रिटेन की सबसे सेक्‍सी सांसद पेनी मॉरडॉन्‍ट ने ऐलान किया है कि वो एक टीवी रिएलिटी गेम शो में सिर्फ स्विमसूट में नजर आएंगी. सांसद के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है. आपको बता दें कि इस शो में प्रतियोगियों को अपनी डाइविंग स्किल से तीन जजों और दर्शकों को प्रभावित करना होता है.

Advertisement

खबर के मुताबिक 40 साल की पेनी आईटीवी के सेलिब्रिटी डाइविंग शो 'स्‍प्‍लैश' में स्विमसूट पहनकर डाइविंग करते हुए नजर आएंगी. इसके लिए उन्‍होंने एक महीने तक ट्रेनिंग भी ली. उनके साथ इस शो में ब्रिटेन की दूसरी हस्तियां भी होंगी.

पेनी इस रिएलिटी शो में अलगे वीकएंड से शनिवार रात को दिखाई देंगी. शो से मिले पैसों को वो एक स्‍थानीय स्विमिंग पूल की मरम्‍मत करने और सैन्‍य बलों को चैरिटी में देना चाहती हैं. पढ़ें: ब्रिटेन की मंत्री के बोल्‍ड फोटो शूट ने उड़ाए होश

अगले आम चुनाव में विपक्षी दल के जो उम्‍मीदवार सांसद पेनी मॉरडॉन्‍ट को चुनौती देने वाले हैं वो उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. लेबर पार्टी के जॉन फेरेट ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'यह काफी आश्‍चर्यजनक है. एक तरफ जहां कर्मचारी 1,000 नौकरियां बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं वहीं उनकी सांसद सेलिब्रिटी गेम शो में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं'.

Advertisement

गौरतलब है कि पेनी मॉरडॉन्‍ट वहीं सांसद है जिन्‍हें साल 2011 में एक वेबसाइट पोल में सबसे सेक्‍सी महिला सांसद के खिताब से नवाजा गया था. पढ़ें: खूबसूरत महिला राजनेता की सेक्‍सी तस्‍वीरों ने मचाई खलबली 

Advertisement
Advertisement