पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब से अपने अमेरिका दौरे से वापस लौटे हैं, तभी से उनपर संकटों के बादल छाए हैं. पाकिस्तान में अब लगातार तख्तापलट की अटकलें तेज हो रही हैं, सेना प्रमुख कमर बाजवा खुद व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच अटकलें ये भी जारी हैं कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इस सवाल का सामना खुद शाह महमूद कुरैशी को भी करना पड़ा.
पाकिस्तान न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर बात की. इसी दौरान उनसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पद पर सवाल पूछा गया, इसका जवाब देते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘..हमें बहुमत इमरान खान के नाम पर मिला है, वही हमारी अगुवाई कर रहे हैं ऐसे में ये साफ है कि वही प्रधानमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे.’
इसे पढ़ें: वर्दी छोड़ बिजनेस मीटिंग करने लगे कमर बाजवा, इमरान के तख्तापलट की तैयारी में PAK सेना?
दरअसल, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इस वक्त इमरान खान की सरकार के खिलाफ ‘फ्रीडम मार्च’ निकल रहा है. पाकिस्तान की एक मुख्य दक्षिणपंथी पार्टी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘अक्षम’ सरकार को अपदस्थ करने के लिए ‘आजादी मार्च’ शुरू करेगी.
जमियत अलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल (JUIF) के प्रमुख मौलाना फज्लुर रहमान का यह फैसला मुख्य विपक्षी पार्टियों PML-N और PPP के फैसले के बाद आया है. दोनों पार्टियां राजधानी में इमरान की सरकार के खिलाफ संयुक्त मार्च निकाल रही हैं. विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान आर्थिक मोर्चे पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में उन्हें सत्ता से हटा देना चाहिए.
Heated argument mars Qureshi's interview with Javed Chaudhry - The Current https://t.co/9N7GPZVZSR
— Muhammad Saleem Khan Mengal (@MuhammadSalim90) October 3, 2019
और क्या बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री?
इस इंटरव्यू में शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर पर बात की, उन्होंने कहा कि ये मसला कोई 20-20 मैच की तरह नहीं है जब 72 साल में कुछ नहीं हुआ तो अब अचानक कैसे होगा. उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया के दबाव में काम नहीं कर रहा हूं.
इस बीच जब उनसे जम्मू-कश्मीर पर दुनिया के समर्थन की बात पूछी गई तो उन्होंने अपने उस ट्वीट को दोहराया कि 58 देशों ने उनके समर्थन में पत्र लिखा है. भारत के साथ बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी दोनों देशों के बीच बातचीत का माहौल नहीं है.