पाकिस्तान में आम चुनावों को लेकर और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की गिरफ्तारी के मद्देनजर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. अब नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी पाकिस्तानी चुनावों में उछाल दिया है.
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे शाहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत जी-20 में पहुंच गया और पाकिस्तान आज भी केवल तमाशा देख रहा है. उन्होंने कहा, 'आज हिंदुस्तान जी-20 में जाता है तो मेरे दिल को तीर लग जाता है कि मोदी वहां जाकर खड़ा होता है और हम तमाशा देखते हैं. आइए हम लोग अपने मुल्क को इकबाल का पाकिस्तान बनाएं और ऐसा केवल सही तरीके से होने वाले चुनावों से ही होगा.'
शाहबाज शरीफ ने कहा, 'हमने बांग्लादेश को बोझ की तरह लिया और यह हमारे हाथों से फिसल गया. श्रीलंका, सिंगापुर, चीन को देखिए. सभी ने हमारे ब्लूप्रिंट पर काम किया और आज सब हम हबसे पीछे हैं. अगर हमने अब भी सबक नहीं लिया तो बहुत देर हो जाएगी.'
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PLM-N) नवाज की गिरफ्तारी के मद्देनजर लाहौर में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. इससे पहले पार्टी के करीब 100 नेताओं और कार्यतकर्ताओं को बुधवार रात ही हिरासत में ले लिया गया. शाहबाज शरीफ इस समय PLM-N के अध्यक्ष भी हैं.
इससे पहले नवाज शरीफ कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के खिलाफ पाकिस्तानी सेना भी साजिश कर रही है. आपको बता दें कि शाहबाज शरीफ पाकिस्तान में ही हैं और वह शुक्रवार को लाहौर में अपने भाई नवाज शरीफ के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करेंगे.
आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार जैसे मामलों में नवाज को 10 साल और मरियम को सात साल की सजा सुनाई गई है. पनामा पेपर्स में नाम सामने आने के बाद से नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं.
नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के केवल एक मामले में फैसला आया है और अभी तीन मामलों में फैसला आना बाकी है. 10 साल की सजा होने के बाद उनका राजनीतिक करियर खत्म माना जा रहा है.