scorecardresearch
 

उत्तर-पश्चिमी चीन में 5.9 तीव्रता का भूकंप, जमीन से महज 10 किमी. गहराई में था केंद्र

चीन में गुरुवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. रात करीब 1.13 बजे आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
चीन में 5.9 तीव्रता का भूकंप
चीन में 5.9 तीव्रता का भूकंप

Advertisement

चीन का उत्तर-पश्चिम प्रांत किनहाई गुरुवार रात को भूकंप से कांप उठा. यूनाइटिड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे(यूएसजीएस) ने भूकंप की जानकारी देते हुए कहा कि 5.9 तीव्रता वाले हल्के भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यूएसजीएस ने बताया कि रात करीब 1.13 बजे आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसका केंद्र मेनयूआन में था, जो जिनचांग शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर है. एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर ने भूकंप की अधिकतम तीव्रता 6.4 मापी है.

चीन में भूकंप आना आम बात है लेकिन ये अधिकतर सिचुआन और युनान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में ही आता है. अक्टूबर 2014 में युनान में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप में सैकड़ों लोग घायल हुए थे जबकि करीब एक लाख लोग बेघर हो गए थे.

Advertisement

मई 2008 में सिचुआन 7.9 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठा था, जिसमें करीब 80,000 हजार लोगों की मौत हो गई थी. तीन दशकों में चीन में आया ये सबसे भयानक भूकंप था.

Advertisement
Advertisement