चिली में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र कॉन्सेपसियॉन के नार्थ-वेस्ट से 90 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर गहराई में था.
चिली की नौसेना का कहना है की इस भूकंप से सुनामी आने जैसा कोई खतरा नहीं है. भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और बुनियादी सुविधाएं भी सही स्थिति में हैं.