पाकिस्तान के संघीय शरीयत न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आगा रफीक अहमद खान ने सोमवार को पहली महिला न्यायाधीश अशरफ जहां को शपथ दिलाई.
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार समारोह का आयोजन कराची में सिंध उच्च न्यायालय में किया गया. समारोह में सिंध हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मकबूल बकर, अन्य न्यायाधीश और वरिष्ठ वकील उपस्थित थे.
संघीय शरीयत न्यायालय की स्थापना राष्ट्रपति के आदेश से 1980 में की गई थी. न्यायमूर्ति जहां न्यायालय के 33 वर्षो के इतिहास में पहली महिला न्यायाधीश हैं.