scorecardresearch
 

वाशिंगटन में PAK पीएम शरीफ की किरकिरी, भाषण के दौरान लगे बलूचिस्तान के नारे

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को उस वक्त शर्मिंदा होना पड़ा जब वाशिंगटन में उनके भाषण के दौरान एक प्रदर्शनकारी घुस आया. शरीफ अमेरिकी थिंक-टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में भाषण दे रहे थे. तभी अचानक एक प्रदर्शनकारी खड़ा होकर बलूचिस्तान की आजादी के नारे लगाने लगा.

Advertisement
X
नवाज शरीफ के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारी
नवाज शरीफ के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारी

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को शुक्रवार को उस वक्त शर्मिंदा होना पड़ा जब वाशिंगटन में उनके भाषण के दौरान एक प्रदर्शनकारी घुस आया. शरीफ अमेरिकी थिंक-टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में भाषण दे रहे थे. तभी अचानक एक प्रदर्शनकारी खड़ा होकर बलूचिस्तान की आजादी के नारे लगाने लगा.

Advertisement

शरीफ पर लगाया लादेन से सांठगांठ का आरोप
शरीफ ने जैसे ही भाषण शुरू किया श्रोताओं में से प्रदर्शनकारी खड़ा हाथ में पोस्टर लेकर खड़ा हो गया. साथ ही दावा किया कि अल कायदा के मारे जा चुके सरगना ओसामा बिन लादेन से शरीफ के दोस्ताना रिश्ते थे.

शरीफ चौंके, पर कुछ कहा नहीं
शरीफ अपनी आंखों के आगे यह सब होता देख स्तब्ध रह गए. प्रदर्शनकारी को पकड़कर बाहर किया गया, लेकिन शरीफ ने न तो इस खलल पर कुछ कहा और न ही उस शख्स के आरोपों का ही कोई जवाब दिया.

शरीफ ने भारत पर मढ़े आरोप
शरीफ ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से फटकार लगने के बावजूद अपना रवैया नहीं छोड़ा. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की वार्ता रद्द होने का आरोप भी भारत पर ही मढ़ा. यह वार्ता भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तानी NSA के अलगाववादियों से मुलाकात के चलते रद्द हो गई थी. शरीफ ने यह भी कहा कि यदि भारत ने सैन्य शक्ति बढ़ाई तो पाकिस्तान भी ऐसा करने को मजबूर होगा. हालांकि उन्होंने भारत से मजबूत रिश्ते रखने की प्रतिबद्धता भी जताई.

Advertisement

दशकों से है अलग बलूचिस्तान की मांग
पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान को अलग करने की मांग कई दशकों से चली आ रही है. बलूचिस्तान में घोर गरीबी है और यह पाकिस्तानी अलगाववादियों का गढ़ है.

Advertisement
Advertisement