scorecardresearch
 

शरीफ बोले, मनमोहन सिंह से मिलकर ‘बहुत खुशी’ होगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं तथा उम्मीद करते हैं कि उनके पिछले कार्यकाल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को वह आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement
X
नवाज शरीफ, मनमोहन सिंह
नवाज शरीफ, मनमोहन सिंह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं तथा उम्मीद करते हैं कि उनके पिछले कार्यकाल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को वह आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement

शरीफ ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र भवन के भीतर संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उनसे (सिंह) मिलकर बहुत खुशी होगी तथा हम उम्मीद करते हैं कि हम वहीं से शुरू करेंगे जहां हमने 1999 में छोड़ा था.’ वह 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा तथा उनके साथ हुई ऐतिहासिक मुलाकात का हवाला दे रहे थे.

इससे पहले मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर शरीफ से मुलाकात करेंगे. सिंह और शरीफ के 29 सितम्बर को न्यूयॉर्क में मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement