scorecardresearch
 

पाकिस्तानी मीडिया की सफाई, देहाती औरत नहीं एक आदमी का किस्सा सुनाया था प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कथित तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहे जाने पर देश में राजनैतिक माहौल गर्मा गया है. मगर पाकिस्तानी पत्रकारों की मानें तो नवाज शरीफ ने भारत के पीएम को देहाती औरत नहीं कहा था. शरीफ ने तो एक किस्सा सुनाकर यह कहा था कि भारत पाकिस्तान को अपने झगड़ों या आपसी मुद्दों पर अमेरिका के पास नहीं जाना चाहिए.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कथित तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहे जाने पर देश में राजनैतिक माहौल गर्मा गया है. मगर पाकिस्तानी पत्रकारों की मानें तो नवाज शरीफ ने भारत के पीएम को देहाती औरत नहीं कहा था. शरीफ ने तो एक किस्सा सुनाकर यह कहा था कि भारत पाकिस्तान को अपने झगड़ों या आपसी मुद्दों पर अमेरिका के पास नहीं जाना चाहिए.

बकौल पाकिस्तानी पत्रकार, नवाज शरीफ का किस्सा कुछ यूं था. एक गांव में एक कमरे में कई पुरुष सो रहे थे. तभी उनमें से एक उठ बैठा और अल्लाह को याद करते हुए इबादत करने लगा. कुछ देर बाद वह कहने लगा कि देखो बाकी सब सो रहे हैं, जबकि मैं जाग चुका हूं और इबादत में लगा हूं.तब कमरे में सो रहा एक और आदमी उठा और पहले वाले आदमी से बोला कि तुम अपनी इबादत अपने तक सीमित रखो और दूसरों के बारे में शिकायत मत करो.

Advertisement

पाकिस्तानी चैनल आज टीवी के एंकर अबसार आलम के मुताबिक नवाज ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पंजाब के किसी ऐसे मसले पर, जिससे इंडिया के हित जुड़े हों, ओबामा से चर्चा करना कितना मुनासिब है. आलम यहां आतंकवादी संगठन जमात उद दावा की बात कर रहे थे, जिसे नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ की पंजाब सरकार आर्थिक मदद दे रही है.

हामिद मीर ने कहा था देहाती औरत
इस पूरे राजनयिक संकट की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो के हामिद मीर ने नवाज शरीफ के हवाले से कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री उस देहाती औरत की तरह बर्ताव कर रहे हैं, जो हर चीज के लिए ईश्वर से मदद मांगती है. जब मीर के इस खुलासे के बाद भारतीय पक्ष की नाराजगी सामने आने लगी, तो उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष के लिए कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की.

हामिद मीर के मुताबिक नवाज शरीफ यह कहना चाहते थे कि अगर भारत को पाकिस्तान के साथ कोई दिक्कत है, तो दोनों मुल्क इस बारे में आपस में बात कर सकते हैं. ऐसे मुद्दों को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने पेश करने का क्या मतलब है.बकौल मीर, नवाज ने ये बात हल्के फुल्के अंदाज में कही थी और उसी मिजाज को ध्यान में रखते हुए मैंने टीवी पर ये देहाती औरत वाली बात कह दी. शरीफ ने इस तरह का शब्द इस्तेमाल नहीं किया था.

Advertisement

जब शरीफ को पत्रकारों के साथ नाश्ते पर हुई मीटिंग के बाद उनके बयान पर मचे बवाल का पता चला, तो उन्होंने फौरन इसकी भरपाई शुरू कर दी. पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को इसका जिम्मा सौंपा गया. सूत्रों के मुताबिक जिलानी ने प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका दौरे पर पहुंचे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से संपर्क किया और यह  साफ किया कि नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह के लिए कोई भी गलत टिप्पणी नहीं की है.लेकिन यहां भारत में इस टिप्पणी पर तब राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई, जब रविवार को दिल्ली में एक राजनैतिक रैली में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने इसका हवाला दिया. मोदी ने कहा कि नवाज शरीफ की औकात ही क्या है, जो वह भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के अपमानजनक लहजे का इस्तेमाल करें.

Advertisement
Advertisement