लंदन की एक सड़क पर एक लड़की अचानक कपड़े उतारने लगी. देखने वाले हैरान रह गए. अंतर्वस्त्रों में खड़ी उस लड़की ने एक पट्टी निकालकर अपनी आंखों पर बांध ली. फिर उसने एक प्लेकार्ड निकाला और उसे लेकर खड़ी हो गई.
इस प्लेकार्ड पर लिखा था, 'मैं हर उस शख्स के लिए यहां खड़ी हूं जो मेरी तरह किसी ईटिंग डिसऑर्डर या आत्मविश्वास की समस्या से जूझ रहा है. खुद को स्वीकार करने का समर्थन करने के लिए मेरे शरीर पर एक दिल बनाएं.'
ईटिंग डिसऑर्डर को सामान्य तरीके से स्वीकार करने के पक्ष में यह जे वेस्ट नाम की इस लड़की की रचनात्मक मुहिम थी. 14 अगस्त को यह वीडियो यूट्यूब पर डाला गया और फिर वायरल हो गया. मकसद यही कि अपने शरीर का सभी खामियों के साथ सम्मान किया जाए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाए.
देखें वीडियो: