scorecardresearch
 

'बदला नहीं लेंगे...लेकिन कानून अपना काम करेगा', शाहबाज के भाषण में इमरान के लिए बड़ा संदेश

Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट डाले गए यानी इमरान खान ने सत्ता गंवा दी है. अब विपक्षी दलों के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement
X
शाहबाज के भाषण में इमरान के लिए बड़ा संदेश. (फाइल फोटो)
शाहबाज के भाषण में इमरान के लिए बड़ा संदेश. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में इमरान खान गए, शाहबाज आएंगे
  • अविश्वास प्रस्ताव हारे इमरान खान

अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सत्ता से रुखसत हुए इमरान खान को बड़ा संदेश दिया है. रविवार रात पाक नेशनल असेंबली में भाषण देते हुए विपक्षी दलों के नेता ने कहा कि हम किसी के साथ ज्यादती नहीं करेंगे और न ही बिना वजह बेकसूर लोगों को जेल भिजवाएंगे, लेकिन कानून अपना काम जरूर करेगा. 

Advertisement

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शाहबाज ने कहा,  पाकिस्तान की करोड़ों मां-बहनों, बुजुर्गों की दुआएं अल्लाह ने कुबूल की हैं. पाकिस्तान में आज एक नई सुबह की शुरुआत होने वाली है. हम पाकिस्तान को कायदे आजम का पाकिस्तान बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कैसे नेताओं को जेलों में भेजा गया हम उस माजी में नहीं जाना चाहते. हम पाकिस्तान को बेहतर बनाना चाहते हैं. मैं ये बात कहना चाहता हूं कि हम इस क़ौम के ज़ख्मों पर मरहम लगाना चाहते हैं. हम किसी के साथ बदला नहीं लेंगे. हम किसी को जेल नहीं भेजेंगे, लेकिन कानून अपना काम करेगा. इंसाफ का बोलबाला होगा. हम मिलकर इस मुल्क़ को चलाएंगे और पाकिस्तान को कायदे आजम का पाकिस्तान बनाएंगे.

'जब अपना काफिला अज़्म-ओ-यकीं से निकलेगा'

अपने भाषण में शाहबाज ने विपक्षी दलों के संघर्ष की तारीफ में कहा कि ऐसी मिसालें पाकिस्तान में बहुत कम देखने को मिलती हैं. आखिर में अपनी तकरीर को एक शेर के साथ खत्म करते हुए शरीफ ने कहा, ''जब अपना काफिला अज़्म-ओ-यकीं से निकलेगा, जहां से चाहेंगे रास्ता वहीं से निकलेगा. वतन की मिट्टी मुझे एड़ियां रगड़ने दे, मुझे यकीं है चश्मा वहीं से निकलेगा.''   

Advertisement

'नामुमकिन कुछ भी नहीं'

अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, एक गैर जरूरी बोझ हमारा मुल्क पिछले 3 साल से उठा रहा था. ये साफ है कि जुर्म है, बढ़ता है और मिट जाता है. अब पूरे पाकिस्तान को मुबारकबाद देता हूं. पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है.  जितना मैंने पिछले 3-4 से सीखा है, शायद जिंदगी में कभी नहीं सीखा. पाकिस्तान के नौजवानों से कहना चाहूंगा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है.  

'अब आप अपना वादा पूरा करें'

पाकिस्तान की एमक्यूएम पार्टी के सांसद खालिद महमूद सिद्दीकी ने कहा, दुआ कीजिए कि पाकिस्तानी की नेशनल असेंबली में सिर्फ चेहरे ही नहीं बदलें, बल्कि मुल्क की जनता का नसीब भी बदले. एक ऐसे लोकतंत्र का ख्वाब देखें कि पाकिस्तान के हर वर्ग के प्रतिनिधि सदन में पहुंचें. इमरान सरकार आईटी मंत्री की भूमिका निभाने वाले खालिद ने कहा कि हमने अपना वादा पूरा किया, अब आपको अपना वादा पूरा करना है. बता दें कि इस राजनीति उठापटक के बीच MQM पाकिस्तान वह पार्टी है जिसने इमरान खान से अपना समर्थन वापस ले लिया था.  

'रूस तो बहना है, इमरान खान निशाना है'

- पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के सांसद अली मुहम्मद खान ने कहा,  इमरान खान ने हुकूमत कुर्बान कर दी, लेकिन गुलामी स्वीकार नहीं की. जिस इमरान खान को यहूदी और अमेरिकी एजेंट कहा जाता था, उसे आखिरकार हटाने के लिए अमेरिका ने एड़ी और चोटी का जोर लगा दिया.  इमरान खान एक बार फिर दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएंगे. पीटीआई सांसद ने अपने भाषण में कहा कि इमरान खान ने मुस्लिम ब्लॉक बनाने और आजाद पॉलिसी की मांग थी. लेकिन यह अमेरिका को बर्दाश्त नहीं हुआ. रूस तो सिर्फ एक बहाना है, इमरान खान निशाना है.  

Advertisement

- जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के लीडर असद महमूद ने कहा, हम 2018 में पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होने वाली गैर संवैधानिक सरकार का हटाकर एक संवैधानिक सरकार बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. हमने जो जद्दोजहद की है, उसको व्यर्थ नहीं जाने देंगे. विपक्षी दलों, अधिकारियों और मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने घुटन भरे माहौल में भी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आवाज उठाई.  

 

Advertisement
Advertisement