scorecardresearch
 

पाकिस्तान: दरक गया इमरान का किला! विपक्ष ने किया सबसे बड़े सहयोगी को अपने पाले में लाने का दावा

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी तरह से अलग थलग पड़ गए हैं. अब गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियों का साथ इमरान खान को नहीं मिल रहा है.

Advertisement
X
इमरान खान के खिलाफ विपक्ष ने रखा अविश्वास प्रस्ताव (फाइल फोटो)
इमरान खान के खिलाफ विपक्ष ने रखा अविश्वास प्रस्ताव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विपक्ष का दावा- इमरान सरकार का गिरना तय
  • इमरान सरकार में सहयोगी पार्टियों ने भी छोड़ा साथ- विपक्ष

पाकिस्तान में विपक्षी नेताओं का दावा है कि इमरान खान सरकार गिरना तय है. इसलिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहे हैं. पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी PMLN चीफ शहबाज शरीफ और PPP प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने दावा किया है कि इमरान सरकार में सहयोगी पार्टियों ने भी अब गठबंधन सरकार का साथ छोड़ दिया है. 

Advertisement

शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को उम्मीद है कि गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से एक दो दिन पहले कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं. माना जा रहा है कि वोटिंग पर रणनीति बनाने को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता जल्द बैठक कर सकते हैं. दोनों इस बात पर सहमत हुए कि विपक्षी दल इमरान खान को लोगों के खिलाफ उनके आर्थिक अपराधों के लिए माफ नहीं करेंगे. 

शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के बीच मंगलवार को फोन पर बात हुई. इस दौरान दोनों ने कहा, इमरान खान और उनके समर्थकों को भागने नहीं दिया जाएगा. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. 

उधर, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी तरह से अलग थलग पड़ गए हैं. अब गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियों का साथ इमरान खान को नहीं मिल रहा है. मौलाना फजलुर रहमान ने MQMP पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद यह दावा किया.

Advertisement

MQMP इमरान सरकार में अहम सहयोगी पार्टी है.  फजलुर रहमान ने कहा, 2-3 दिन में MQMP विपक्ष के समर्थन का ऐलान करेगी. फजलुर रहमान ने कहा, विपक्ष इमरान खान की सहयोगी सभी पार्टियों के साथ संपर्क में है. ऐसे में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को सफलता मिलेगी.  


 

Advertisement
Advertisement