scorecardresearch
 

पाकिस्तान: PM इमरान खान का हटना तय! नवाज शरीफ की पार्टी ने जारी किया कैंडिडेट का नाम

Pakistan Political Crisis: इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से हटाने के लिए पाकिस्तान के सभी विपक्षी दल एक हो गए हैं. माना जा रहा है कि इमरान को पाकिस्तान की आर्मी से भी अब समर्थन नहीं मिल रहा है. सेना ने उन्हें खुद ही इस्तीफा देने की सलाह दी है.

Advertisement
X
इमरान खान (File Photo)
इमरान खान (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विपक्ष को उम्मीद, पास होगा अविश्वास प्रस्ताव
  • खुद की साजिशों में घिरे इमरान- मरियम नवाज

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. राजनीतिक अटकलों के बीच पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) ने नए पीएम उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है.

Advertisement

नवाज शरीफ की बेटी और PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने बताया कि पार्टी ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने इमरान खान के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने की उम्मीद जताई है.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि पीएम पद का नया उम्मीदवार किसे बनाया जाए, लेकिन पार्टी (PML-N) की तरफ से शहबाज शरीफ को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है.

इमरान खान का खेल खत्म हुआ: मरियम

मरियम नवाज ने आगे कहा कि इमरान अविश्वास प्रस्ताव के डर से नेशनल असेंबली के सत्र में देरी करना चाहते थे. ये साफ तौर पर संविधान की अवहेलना और अनुच्छेद 6 का उल्लंघ था. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर हमने अदालत का रुख करने का फैसला किया था. उन्होंने इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनका खेल खत्म हो गया है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) टूट चुकी है. इमरान जानते हैं कि उनके बचाव में अब कोई आगे नहीं आएगा.

Advertisement
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है.
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं.

खुद की साजिशों का शिकार हुए इमरान

PML-N की उपाध्यक्ष ने कहा कि इमरान यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव उनके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय साजिश है, लेकिन ये सरासर गलत है. इमरान खुद अपनी साजिशों में घिर गए हैं. अगर वे अपने कर्तव्यों को ठीक तरह से निभाते तो 10 लाख लोग उनके खिलाफ नहीं खड़े होते.

इमरान खान के बयान पर जताई आपत्ति

मरियम ने इमरान के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे आलू और टमाटर की कीमतें जानने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. मरियम ने कहा कि अगर इमरान ने गेहूं, घी, चीनी और पेट्रोल की कीमतों पर नजर रखते तो उन्हें ये दिन नहीं देखना पड़ता. मरियम ने इमरान की पार्टी PTI पर सरकारी संस्थानों में दखल देने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने पाकिस्तान की जांच एजेंसी FIA और NAB पर भी सवाल उठाए.

Advertisement
Advertisement