scorecardresearch
 

शहबाज शरीफ दूसरी बार संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, गठबंधन के साथ बना ये फॉर्मूला

पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) में गठबंधन हो गया है और दोनों मिलकर रविवार को सरकार बनाने जा रही हैं. पाकिस्तान में आज सरकार के गठन के बाद, 9 मार्च से पहले-पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना भी है.

Advertisement
X
शाहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
शाहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

आखिरकार पाकिस्तान में चुनी हुई सरकार के गठन के घड़ी आ ही गई. चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच और सरकार बनाने की कई दौर बातचीत के बीच शीर्ष पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ रविवार को पाकिस्तान के 33वें प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं. शहबाज शरीफ एक बार फिर गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं. 

Advertisement

इन्होंने दाखिल किया है नामांकन
शहबाज़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार हैं. वह पहले ही अपना नामांकन जमा कर चुके हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उमर अयूब खान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. 72 वर्षीय पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज, तीन बार के पूर्व प्रधान मंत्री 74 वर्षीय नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. नेशनल असेंबली सचिवालय के अनुसार, नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए नेशनल असेंबली में रविवार को मतदान होगा. सफल उम्मीदवार को सोमवार को राष्ट्रपति भवन, ऐवान-ए-सद्र में पद की शपथ दिलाई जाएगी.

पाकिस्तान में हैं ये चुनौतियां
मौजूदा दौर में पाकिस्तान एक नाजुक अर्थव्यवस्था और आतंकवाद के बढ़ते खतरे की खतरनाक चुनौतियों का सामना कर रहा है. शहबाज पीएम बनते हैं तो ये उनके सामने पहली चुनौती रहेगी. उनकी सरकार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ताकत का भी सामना करना पड़ेगा. PTI चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement

गठबंधन के तहत बना है ये फॉर्मूला
8 फरवरी के चुनावों में, शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रही है, हालांकि वह 265 में से 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. दूसरी ओर नवाज शरीफ ने शहबाज़ शरीफ के पक्ष में कदम पीछे खींच लिए और उन्हें गठबंधन का नेतृत्व करने की अनुमति दी है. पीपीपी और चार छोटे दल गठबंधन में शामिल हो गए हैं और पीपीपी अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को एक बार फिर राष्ट्रपति के रूप में चुनने के लिए पीएमएल-एन के समर्थन के बदले में सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.

शहबाज शरीफ का चुना जाना लगभग तय
प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ का चुना जाना लगभग तय है क्योंकि नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए पीएमएल-एन और पीपीपी के उम्मीदवार शुक्रवार को भारी बहुमत के साथ चुने गए. आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग होने से पहले शहबाज ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. द न्यूज इंटरनेशनल अखबार ने उच्च अधिकारियों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, जो इमरान खान के करीबी होने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने नए प्रधान मंत्री को शपथ दिलाने के लिए सहमति दे दी है.

Advertisement

पिछले साल समाप्त हो गया था अल्वी का कार्यकाल
दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति अल्वी ने स्वास्थ्य समस्याओं के बहाने अप्रैल 2022 में शहबाज शरीफ को शपथ दिलाने से इनकार कर दिया था, जब वह अविश्वास मत के माध्यम से इमरान खान सरकार को हटाने के बाद निर्विरोध प्रधान मंत्री बने थे. पीटीआई के उम्मीदवार अल्वी का कार्यकाल पिछले साल ही समाप्त हो चुका है, लेकिन संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, उन्हें 9 मार्च को होने वाले नए राष्ट्रपति के चुनाव तक पद पर बने रहना होगा.

9 मार्च तक राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना
बता दें कि, पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) में गठबंधन हो गया है और दोनों मिलकर रविवार को सरकार बना सकते हैं. हालांकि अभी एक आखिरी प्रक्रिया बाकी है. पाकिस्तान में आज सरकार का गठन हो जाता है तो इसके बाद, 9 मार्च से पहले-पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना भी है. 

जेल में हैं पूर्व पीएम इमरान खान
हालांकि सरकार बनाने जा रही PML-N और PPP दोनों ही पार्टियों को पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की तुलना में कम सीटें हासिल हुई थीं. पूर्व पीएम इमरान खान अभी जेल में बंद हैं. बीते हफ्ते सूत्रों के हवाले से द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि 9 मार्च से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. क्योंकि देश भर में नवनिर्वाचित विधानसभाएं 29 फरवरी तक शपथ ले लेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement