scorecardresearch
 

हिंसा, आगजनी, लूटपाट, अवामी लीग के सांसदों के घर-होटलों पर हमले... तस्वीरों में देखिए बांग्लादेश की सड़कों पर चल क्या रहा है

बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में हिंसा का माहौल बना हुआ है. देशभर से कहीं तोड़फोड़, तो कहीं आगजनी की खबरें सुनने को मिलने रही हैं. शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह कर्फ्यू के बावजूद बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. लगातार बढ़ रहे दबाव की वजह से शेख हसीना देश छोड़कर भाग खड़ी हुईं.

Advertisement
X
बांग्लादेश में तख्तापलट
बांग्लादेश में तख्तापलट

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में फिलहाल वही हालात हैं, जो कुछ अरसे पहले भारत के अन्य पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका में थे. बांग्लादेश भी तख्तापलट की भेंट चढ़ गया है. शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग खड़ी हुईं. सड़क से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखने को मिला. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर जमकर लूटपाट की. ऐसे में आइए एक नजर सोमवार को हुए उन घटनाक्रमों की तस्वीरों पर डालते हैं, जो अब इतिहास का हिस्सा बन गई हैं.

Advertisement

बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीने के इस्तीफे के बाद देश के अलग-अलग इलाकों में हिंसा का माहौल बना हुआ है. कहीं तोड़फोड़, तो कहीं आगजनी की खबरें सुनने को मिलने रही हैं. शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू के बावजूद बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया.  

बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) के आधिकारिक निवास 'बंगबंधु भवन' में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. यह ढाका के धानमंडी में स्थित ऐतिहासिक इमारत है, जिसका इस्तेमाल शेख मुजीबुर रहमान ने अपने निजी निवास के रूप में किया था.

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का घर प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नरैल में मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगा दी.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग पार्टी के सांसद मुर्तजा पर बांग्लादेश में कथित नरसंहार और छात्रों की सामूहिक गिरफ्तारी पर उनकी चुप्पी के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. घटना के बाद सामने आए विजुअल्स में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके घर में तोड़फोड़ और आगजनी देखी गई.

शेख हसीना सरकार से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास के अलावा देश की कई प्रमुख इमारतों को निशाना बनाया. प्रदर्शनकारियों ने बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम को आग लगा दी. इसके साथ ही बांग्लादेश के संसद में दाखिल हुई भीड़ ने यहां भी खूब हंगामा किया. इसके फुटेज भी वायरल हो रहे  हैं. एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को संसद भवन की टेबल पर चढ़कर हंगामा करते और कुर्सियों को फेंकते देखा जा सकता है. 

बांग्लादेश सरकार के खिलाफ फूटे लोगों के गुस्से में एक होटल को आग लगा दी गई. यह होटल अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार का बताया जा रहा है. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 84 लोग घायल हुए हैं. डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जश्न के दौरान कुछ लोगों ने चित्तरमोर इलाके में जाबिर होटल में आग लगा दी.

बांग्लादेश से सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर उसे तोड़ते हुए नजर आ रहे थे. प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो चुके हैं कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को बुलडोजर से तोड़ दिया. देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए थे. इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

बांग्लादेश में फैली इस अराजकता की स्थिति के बीच पीएम आवास जिसे बांग्लादेश में गण भवन कहा जाता है. वहां लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में एक ऐसा शख्स दिख रहा है जो ढाका में पीएम आवास के भीतर बेड पर लेटकर ही खुश है. ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि बांग्लादेश में जनता भरी बैठी थी और अब उसके भीतर का गुस्सा निकल रहा है.

1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए 30% सरकारी नौकरियों को आरक्षित करने वाली कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग के साथ पिछले महीने शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन, बाद में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गया. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान की ओर से शेख हसीना के इस्तीफे की घोषणा के बाद अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए देश भर में उत्साही भीड़ सड़कों पर उतर आई.

इससे पहले पांच अगस्त की सुबह लॉन्ग मार्च के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग इलाकों में इकट्ठा हुए और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं. प्रदर्शन ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस और छात्रों के बीच भी झड़पें शुरू हो गईं. सुरक्षा बलों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड दागे. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई.

Advertisement

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए, भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. मौजूदा दौर में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और अपने आपातकालीन फोन नंबरों के माध्यम से ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement