scorecardresearch
 

'बांग्लादेश के लोग इसे अच्छा नहीं मानेंगे...', शेख हसीना को शरण देने पर खालिदा जिया की पार्टी का भारत के लिए बयान

शेख हसीना अपने खिलाफ हुए उग्र विरोध-प्रदर्शनों के बाद कथित रूप से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आ गई थीं. इसके बाद यहां एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. इनके अलावा हसीना की सबसे बड़ी विरोधी खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है, जिनकी पार्टी बीएनपी का कहना है कि अगर शेख हसीना भारत में रहती हैं तो बांग्लादेश के लोग इसे ठीक अच्छी नजर से नहीं देखेंगे.

Advertisement
X
शेख हसीना, खालिदा जिया
शेख हसीना, खालिदा जिया

राजनीतिक अशांति के बीच शेख हसीना के इस्तीफे के बाद, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का कहना है कि हसीना का भारत में रहने का फैसला उनका और भारत की सरकार का है. पार्टी के एक नेता ने यह भी कहा कि लेकिन बांग्लादेश के लोग इसे अच्छा नहीं मानेंगे. बीएनपी ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में जनता की भावना अहम होगी.

Advertisement

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है. उनकी सरकार बीते कुछ महीने से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को खत्म कर शांति कायम करने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी. अंतरिम सरकार को यह भी सुनिश्चित करना है कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बंद हो और आने वाले समय में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो.

यह भी पढ़ें: 'UK, US या फिनलैंड... कहां शरण लेंगी शेख हसीना?', बेटे सजीब ने बताया मां का फ्यूचर प्लान

शेख हसीना बांग्लादेश में 'मोस्ट वांटेड'

बीएनपी के वरिष्ठ नेता अमीर खासरू महमूद चौधरी ने कहा कि शेख हसीना बांग्लादेश में "मोस्ट वांटेड" हैं, जिन पर भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के हनन सहित कई आरोप हैं. उन्होंने कहा कि हसीना को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कथित अपराधों - हत्याओं और जबरन गायब होने से लेकर अरबों डॉलर की हेराफेरी जैसे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार तक के मामलों के लिए न्याय का सामना करना होगा.

Advertisement

हसीना के भारत में रहने को लोग ठीक नहीं समझेंगे

बीएनपी नेता ने कहा कि यह, "शेख हसीना और भारत सरकार का मसला है कि वह पड़ोसी देश में रह सकती हैं या नहीं." उन्होंने कहा, "फिर भी, बांग्लादेश के लोगों का मानना ​​है कि भारत को उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि आखिर में दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध दो लोगों के बीच संबंधों पर निर्भर करते हैं, न कि किसी देश और किसी व्यक्ति या क्षेत्र के बीच." हसीना की विरोधी पार्टी के नेता ने कहा, "बांग्लादेश में लोग इसे (हसीना के भारत में रहने को) अच्छी नजर से नहीं देखेंगे."

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हमलों के खिलाफ 5 अगस्त से सड़कों पर बैठे हिंदू! शेख हसीना की पार्टी ने शेयर किए वीडियो

खालिदा जिया की पार्टी की पार्टी बीएनपी ने पहले चुनावों का बहिष्कार किया था, जहां पार्टी का आरोप था कि शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश के चुनाव निष्पक्ष नहीं होते हैं. उन्होंने अंतरिम सरकार से उम्मीदजताई की वे हसीना के कार्यकाल के निरंकुश शासन के खात्मे के बाद देश में लोकतंत्र बहाल करेगी और चुनावी प्रक्रिया में तेजी लाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement