बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक शीर्ष सलाहकार ने सोमवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में रहने से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ढाका हमेशा नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेगा. समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि अगर हसीना का भारत में प्रवास लंबा हो गया तो क्या भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे.
इस प्रश्न के जवाब उन्होंने कहा, 'यह एक काल्पनिक प्रश्न है. यदि कोई किसी देश में रहता है तो उस विशेष देश के साथ संबंध क्यों प्रभावित होंगे? इसका कोई कारण नहीं है.' तौहीद हुसैन ने इस बात पर जोर दिया कि द्विपक्षीय संबंध एक बड़ा मामला है. विवादास्पद जॉब कोटा सिस्टम को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद 76 वर्षीय शेख हसीना को पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, 'द्विपक्षीय संबंध दो पक्षों के हित पर निर्भर करता है. मित्रता भी दो लोगों के हित का संबंध है. यदि हित को ठेस पहुंचती है तो मित्रता अस्तित्व में नहीं रहती.'
बांग्लादेश हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध चाहेगा: तौहीद हुसैन
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत के द्विपक्षीय संबंध में दोनों पक्षों के हित निहित हैं और वे अपने-अपने हित की रक्षा करेंगे. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेगा. इससे पहले, उन्होंने बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा सहित ढाका में तैनात भारतीय राजनयिकों को अपने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी और उनका समर्थन मांगा. हुसैन ने भारतीय राजनयिकों से कहा, 'हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हमारे सभी मित्र और साझेदार देश अंतरिम सरकार और हमारे लोगों के साथ खड़े रहेंगे. क्योंकि हम बांग्लादेश के लिए एक नए भविष्य की योजना तैयार कर रहे हैं.'
सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना हमारी नीति: हुसैन
हुसैन ने यह भी कहा कि वह किसी भी देश के साथ कोई प्रतिबद्धता नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे प्रतिबद्धताएं किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि बांग्लादेश द्वारा की गई थीं. विदेश मंत्रालय में तौहीद हुसैन की पहली प्रेस वार्ता के दौरान, उनसे पत्रकारों ने शेख हसीना की बांग्लादेश वापसी की संभावना के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया कि यह मामला कानून मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है और मेरा कार्यालय केवल तभी प्रतिक्रिया देगा जब कानून मंत्रालय ऐसा कोई अनुरोध करेगा. तौहीद हुसैन ने कहा, 'हमारी नीति हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की है.'
ढाका-दिल्ली संबंध को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं: हुसैन
भारत में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में कार्यरत रहे तौहीद हुसैन ने कहा, 'हम भारत और चीन सहित सभी के साथ सहज और सकारात्मक संबंध बनाए रखने का इरादा रखते हैं.' भारत के प्रति अंतरिम सरकार के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा कि दोनों देश एक मजबूत और गहरा संबंध साझा करते हैं. राजनयिक और पूर्व विदेश सचिव की भूमिका निभा चुके हुसैन ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि लोग महसूस करें कि भारत बांग्लादेश का अच्छा दोस्त है. हम ऐसा चाहते हैं, हम (ढाका-दिल्ली) संबंध को उस दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं.'