अवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी सहयोगी शेख राशिद अहमद को रविवार को रावलपिंडी में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके वकील सरदार अब्दुल रजाक ने ये दावा किया है.
उनके वकील ने कहा, 'राशिद को सादे कपड़ों में आए लोगों ने पिंडी हाउसिंग सोसाइटी स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया. वकील ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राशिद को हाउसिंग सोसाइटी में किराए के मकान से हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा, राशिद के भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
AML प्रमुख के खिलाफ पंजाब की सीमा में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. उनके वकील ने यह भी दावा किया कि राशिद को इमरान की हिरासत के खिलाफ पीटीआई द्वारा 10 मई को आयोजित एक विरोध रैली के संबंध में कोहसर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में नामित किया गया था.
वकील ने कहा कि हमें अब तक राशिद के ठिकाने का पता नहीं है. उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.