scorecardresearch
 

Israel Palestine Conflict in Gaza: गाजा पट्टी पर रॉकेट्स की बौछार, हमास के 17 सैन्य ठिकानों पर अटैक... पढ़ें- कितना घातक है इजरायल का 'Iron Swords'

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने आज सुबह इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस अटैक में इजरायल के 40 लोगों की मौत हो गई. हमास के हमले के बाद इजरायल ने 'युद्ध' की घोषणा कर दी है. वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है. इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार कर रहे हैं.

Advertisement
X
इजरायल पर आज हमास ने 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं (सभी फोटो- अल जजीरा)
इजरायल पर आज हमास ने 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं (सभी फोटो- अल जजीरा)

इजरायल में शनिवार की सुबह 6.25 बजे तक सबकुछ सामान्य था. वीकेंड और अलसाई सुबह होने पर लोग धीरे-धीरे अपने दिन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे थे. तभी फिजाओं में बारूद की गंध घुल गई. फिजाओं में सायरन की डराने वाली आवाजें सुनाई देने लगीं. दरअसल, फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस अटैक में इजरायल के 40  लोगों की मौत हो गई. हमास के हमले के बाद इजरायल ने 'युद्ध' की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने "युद्ध" की घोषणा की और कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूलेगा. इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स' लॉन्च किया है. वहीं इजरायल में कल यानी रविवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि इजरायल में रविवार को स्कूलों की छुट्टी नहीं होती है.

Advertisement

नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन में नहीं. आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया. दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी सिक्योरिटी सिस्टम के चीफ को बुलाया और हमास के ठिकानों को तबाह करने का आदेश दिया, साथ ही बड़े पैमाने पर आर्टिलरी जुटाने का आदेश दिया है. हम हमास के हमले का करारा जवाब देंगे. दुश्मन को इसकी अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी. 

गाजा पट्टी पर चौतरफा हमला

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है. इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार कर रहे हैं. इजरायली वायु सेना ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा कि वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने पूरे गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के 17 सैन्य परिसरों और 4 हेडक्वार्टर पर हमला किया है. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुबह 6:30 बजे से इजरायल में रॉकेट दागे गए हैं. कम से कम सात जगहों पर इजरायली सैनिक घुसपैठियों से लड़ रहे हैं.

Advertisement

हमासा का दावा- गाजा से इजरायल में हजारों रॉकेट दागे

उधर, गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक गुट हमास के एक वरिष्ठ कमांडर ने दावा किया है कि गाजा से इजरायल में हजारों रॉकेट दागे गए हैं. हमास ने यह भी दावा किया कि उसने सुबह-सुबह इजरायल की ओर 5,000 रॉकेट दागे थे, जिसे उसने "ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड" नाम दिया है. साथ ही कहा कि हमास की कार्रवाई अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ आक्रामकता के खिलाफ है. दक्षिणी गेडरोट क्षेत्र में सीधे रॉकेट हमले में मारे गए लोगों में 60 साल की एक महिला भी शामिल है. 

इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- हर जगह  दुश्मन से लड़ रहे

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि आईडीएफ के सैनिक हर जगह पर दुश्मन के खिलाफ लड़ रहे हैं. मैं इजरायल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं. वहीं, हारेत्ज़ ऑनलाइन ने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद डेफ़ के बयान के हवाले से कहा कि हमने दुश्मन को अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी नहीं रखने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इजरायल के ख़िलाफ़ हमास के नए हमलों का यह सिर्फ पहला चरण है. डेफ़ ने येरूशलेम और इजरायल में नेगेव, गैलील और उत्तरी इजरायल में अरबों से इस क्रांति में शामिल होने और कब्जाधारियों के पैरों के नीचे की धरती में आग लगाने की अपील की है. 

Advertisement

कल स्कूलों को बंद रखने के आदेश, जनता से अपील- सुरक्षित स्थान पर रहें

IDF के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) एविटल लीबोविच ने बताया कि यह सामान्य हमला नहीं था, सुबह 6.30 बजे छुट्टी थी .हर कोई सो रहा था, लेकिन सुबह हम लोग दिल दहला देने वाले धमाकों की आवाज से जागे. उन्होंने कहा कि हम इस युद्ध में 6 घंटे से ज्यादा बिता चुके हैं, इजरायली समुदायों, शहरों और घरों पर हजारों रॉकेट दागे गए हैं. हमास इजरायल में हवा, पैराग्लाइडर, समुद्र, नाव और जमीन के रास्तों से घुसपैठ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि सैकड़ों हमास आतंकवादी हथियारों से लैस थे. 40 से अधिक इजरायलियों की हत्या कर दी गई है. पूरे इज़रायल में अभी सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इज़रायली ब्लड बैंक रक्तदान के लिए कह रहा है और सभी जगह एक विशेष स्थिति का आह्वान किया गया है. कल स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. साढ़े पांच मिलियन इज़रायली या तो शेल्टरों में हैं या उनके आसपास हैं. हमें घर के अंदर रहने और सुरक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों के करीब रहने के लिए कहा गया है.

'इजरायल और निर्दोषों के खिलाफ क्रूर हमला'

इधर, हमास के इजरायल पर हमले को लेकर इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम युद्ध में हैं. हम एक आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ था. इजरायल और निर्दोषों के खिलाफ इतने क्रूर तरीके से हमला किया है. दुश्मन इसकी कीमत वसूलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement