अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया मस्जिद पर नमाज के दौरान हुए हमले में मृतकों की संख्या 20 से 28 हो चुकी है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी हैं.
काबुल अस्पतालों के प्रमुख मोहम्मद सलीम रसोली ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हुए हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़े :- अफगानिस्तान के हेरात में शिया मस्जिद में बम धमाका, 29 की मौत
हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. हमले में चार लोग शामिल थे. उनमें से दो ने खुद को ही मार लिया था जबकि बाकि दो को अफगान सुरक्षा बलों ने मार गिराया था.
मृतकों के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उनके शवों को आज यहां मस्जिद के परिसर में दफनाने के लिए एकत्रित हुए हैं.